डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स मीट में डुमरांव के खिलाड़ियों का परचम, कई पदक जीतकर बढ़ाया विद्यालय का मान
उत्तराखंड के हरिद्वार और छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित डी.ए.वी. नेशनल स्पोर्ट्स मीट में डुमरांव डीएवी विद्यालय के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर क्षेत्र और विद्यालय का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। विभिन्न खेल विधाओं में खिलाड़ियों की मेहनत, अनुशासन और टीम भावना का असर पदकों के रूप में देखने को मिला।
__ हरिद्वार और रायपुर में आयोजित राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में कबड्डी, बॉक्सिंग और रेसलिंग में शानदार प्रदर्शन
केटी न्यूज/डुमरांव
उत्तराखंड के हरिद्वार और छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित डी.ए.वी. नेशनल स्पोर्ट्स मीट में डुमरांव डीएवी विद्यालय के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर क्षेत्र और विद्यालय का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। विभिन्न खेल विधाओं में खिलाड़ियों की मेहनत, अनुशासन और टीम भावना का असर पदकों के रूप में देखने को मिला।हरिद्वार में आयोजित डी.ए.वी. नेशनल स्पोर्ट्स मीट में कबड्डी अंडर-14 बॉयज वर्ग में डुमरांव डीएवी की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए फाइनल मुकाबले तक का सफर तय किया। कड़े मुकाबले में टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल अपने नाम किया।

इस उपलब्धि में टीम के खिलाड़ी सनी रंजन, चंद्रमोहन, सागर सिंह, रौशन पांडे, रितिक यादव और अनिश कुमार की अहम भूमिका रही। खिलाड़ियों ने पूरे टूर्नामेंट में अनुशासित खेल और जबरदस्त तालमेल का परिचय दिया।इसी प्रतियोगिता में बॉक्सिंग स्पर्धा में भी डुमरांव डीएवी के खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया। आर्यन कुमार ने अपने भार वर्ग में सिल्वर मेडल जीतकर विद्यालय को गौरवान्वित किया, जबकि लकी कुमार और राज यादव ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल कर पदक तालिका में विद्यालय का नाम दर्ज कराया।वहीं रायपुर में आयोजित डी.ए.वी. नेशनल स्पोर्ट्स मीट में बॉक्सिंग और रेसलिंग प्रतियोगिताओं में भी खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

रेसलिंग प्रतियोगिता में यस कुमार और अनिकेत कुमार ने ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया, जबकि दुर्गेश कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम किया।इन सभी उपलब्धियों पर विद्यालय के प्रिंसिपल सी.के. पाठक ने खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह सफलता खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत, अनुशासन और समर्पण का परिणाम है। साथ ही उन्होंने कोच मोनल कुमार एवं रामरतन प्रजापति के सतत प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें इस सफलता का श्रेय दिया। प्राचार्य ने सभी खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद देते हुए आगे भी इसी तरह उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।

