एमपी ने बिहार को 40 रन से पराजित कर जीती शहीद आईपीएस रविकांत सिंह मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता
शहीद रविकांत सिंह आईपीएस मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला शुक्रवार को बिहार और मध्य प्रदेश की टीमों के बीच खेला गया। जिसमें मध्य प्रदेश की टीम ने बिहार को 40 रन से हराकर चमचमाती ट्राफी पर कब्जा जमाया। विजेता टीम को आयोजकों द्वारा नगर दो लाख एक हजार रूपए व उप विजेता टीम को 75 हजार रूपए का चेक दिया गया। फाईनल मैच में तीन
- मध्य प्रदेश के आयुष आर्य को मैन ऑफ द मैच व अजय यादव चुने गए प्रतियोगिता के सर्वोच्च खिलाड़ी
केटी न्यूज/डुमरांव
शहीद रविकांत सिंह आईपीएस मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला शुक्रवार को बिहार और मध्य प्रदेश की टीमों के बीच खेला गया। जिसमें मध्य प्रदेश की टीम ने बिहार को 40 रन से हराकर चमचमाती ट्राफी पर कब्जा जमाया। विजेता टीम को आयोजकों द्वारा नगर दो लाख एक हजार रूपए व उप विजेता टीम को 75 हजार रूपए का चेक दिया गया। फाईनल मैच में तीन
आज के मैच के उद्घाटन स्थानीय विधायक अजीत कुमार सिंह, होटल व्यवसायी चेयरमैन राजीव रंजन सिंह, रामनाथ तिवारी, बरिष्ठ खिलाड़ी मनोज जायसवाल, जियाउल हक़ आदि ने संयुक्त रूप से दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच की शुरुआत की।
मध्य प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। मध्य प्रदेश की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 20.2 ओवरों में अपने सभी विकेट गवांकर 163 रन बनाया। मध्य प्रदेश की तरफ से रिंकू घनघस ने अधिकतम 49 रन की पारी खेली। जबकि आयुष आर्य ने 25 रन बनाए। बिहार की तरफ से गेंदबाजी करते हुए शशिम राठौर ने 5 विकेट चटकाए। 164 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिहार की टीम 18.5 ओवर में 124 रन पर सिमट गई। बिहार की तरफ से गौतम कुमार यादव ने अधिकतम 30 रन की पारी खेली, जिसमें दो चौके और 2 छक्के शामिल हैं। मध्य प्रदेश की तरफ से आयुष आर्य और जतिन गहलोत ने 3-3 विकेट हासिल किया। इस प्रकार मध्य प्रदेश की टीम ने 2024 का शहीद रविकांत सिंह मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता 40 रन से जीता।
फाईनल मैच में बल्लेबाजी के दौरान 25 रन बनाने व गेंदबाजी में 3 विकेट लेने वाले आयुष आर्य को मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्हें यह पुरस्कार रविन्द्र सिंह व शहदूल यादव के हाथों दिया गया। विजेता टीम एमपी को दो लाख एक हजार और उप विजेता बिहार को 75 हजार की नगद राशि और टूर्नामेंट के बेस्ट परफॉर्मर अजय यादव को अपाचे बाइक उपहार स्वरूप प्रदान की गई। मैच में कॉमेंटेटर के रूप में मनोज कुमार और अजितेश कुमार उपस्थित रहे। स्कोरर के रूप में चेतन रहे।
मैच के दौरान बड़ी संख्या में दर्शक मैदान में मौजूद थे। मैदान के चारों तरफ दर्शक खचाखच भरे थे। इस दौरान हर चौके-छक्के पर दर्शक जमकर तालियां बजा रहे थे। फाईनल मुकाबले के दौरान दर्शकों का उत्साह देखते ही बन रहा था। हालांकि, अंत में बिहार की टीम के हार से दर्शकों का उत्साह ठंडा पड़ गया था। मैच जैसे जैसे परिणाम की तरफ बढ़ा तथा दर्शकों को यह लगने लगा कि अब बिहार की टीम नहीं जितेगी तो दर्शक धीरे-धीरे मैदान से बाहर जाने लगे।
बता दें कि इस प्रतियोगिता का आयोजन डुमरांव के इलेवन स्टार क्रिकेट क्लब की तरफ से किया गया था।