मेजबान रविकांत एकादश को पराजित कर सेमीफाईनल में पहुंची रांची की टीम

मेजबान रविकांत एकादश को पराजित कर सेमीफाईनल में पहुंची रांची की टीम

- क्वार्टर फाइनल मुकाबले में नहीं चली मेजबानों की बल्लेबाजी

केटी न्यूज/डुमरांव

शहीद आईपीएस रविकांत मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला क्वार्टर फाईनल मैच शनिवार को मेजबान रविकांत एकादश व रांची की टीमों के बीच खेला गया। इस मुकाबले में रॉची की टीम ने मेजबान टीम को एकतरफा अंदाज में आठ विकेट से पराजित कर सेमीफाईनल में पहुंची। रांची टीम के कप्तान ने टॉस जीतते हुए पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो सही साबित हुआ। रविकांत एकादश की टीम बीसवें ओवर में ही 115 रनों पर ढेर हो गई। रविकांत की तरफ से रजनीश ने सर्वाधिक 29 रन और नवनीत झा ने 27 रन की संक्षिप्त पारी खेली। रांची की तरफ से गौरव और रोहित ने तीन-तीन विकेट और शैलेन्द्र व दानिश ने दो-दो विकेट चटकाए। 115 रनों का पीछा करने उतरी रांची की टीम 14 वें ओवर में ही दो विकेट खो लक्ष्य हासिल कर लिया। रांची की तरफ से दीपू ने नाबाद 70 रन और सनी सचिन तिवारी ने 28 रन की पारी खेली। रविकांत की तरफ से पवन और अक्षय ने एक एक विकेट चटकाया। दीपू को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

मेजबान टीम की हार से दर्शकों में मायूशी देखी गई। बता दें कि इसके पहले मेजबान टीम ने यूपी की भदोही की टीम को बड़े अंतर से पराजित कर दूसरे मुकाबले में उतरी थी। रविकांत एकादश के बल्लेबाजों ने पहले मैच में काफी आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए चौके छक्कों की झड़ी लगा दी थी। खासकर निखील ने 92 रनों की मैच जीताउ पारी खेली थी। जिसे देख दर्शकों में उम्मीद था कि मेजबान टीम बड़ा स्कोर करेगी। लेकिन रांची की धारदार गेंदबाजी के आगे उनका कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी रांची को लक्ष्य हासिल करने में कोई विशेष दिक्कत नहीं आई। आज के मैच का उद्घाटन डॉ राजेश कुमार, स्वयंशक्ति के पदाधिकारी धीरज कुमार मिश्र, सुमित गुप्ता, विकास ठाकुर, अविनाश त्रिपाठी ’बप्पी’ ने सम्मिलित रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। मैच के दौरान हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद थे। 

आज खेला जाएगा पहला सेमीफाईनल

रविवार को रविकांत मेमोरियल क्रिकेट प्रयियोगिता का पहला सेमीफाईनल मैच मुजफ्फरपुर और रांची की टीमों के बीच खेला जाएगा। बता दें कि इस प्रतियोगिता के उदघाटन मुकाबले में मुजफ्फरपुर की टीम ने गया को जबकि शनिवार को मेजबान रविकांत एकादश को रांची की टीम ने पराजित कर सेमीफाईनल का टिकट कटाया है। पुल-ए के इस पहले सेमीफाईलन मैच में बड़ी संख्या में दर्शकों के आने की उम्मीद है। आयोजन समिति के संजय शर्मा ने बताया कि सेमीफाईनल में हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहेंगे।