एकता और अनुशासन सिखाता है खेलकूद, आत्मरक्षा के लिए कराटे बेहतर विकल्प - डीडीसी

खेल विभाग, बिहार सरकार एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना तथा जिला प्रशासन बक्सर के सौजन्य से आयोजित राज्य स्तरीय कराटे (बालक अंडर 19) खेल प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को उप विकास आयुक्त डॉ. महेन्द्र पाल, नोडल पदाधिकारी सह उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा बक्सर एवं जिला युवा पदाधिकारी नेहरू युवा केन्द्र ने संयुक्त नेतृत्व मंे हुआ

एकता और अनुशासन सिखाता है खेलकूद, आत्मरक्षा के लिए कराटे बेहतर विकल्प - डीडीसी

- राज्य स्तरीय अंडर -19 कराटे प्रतियोगिता संपन्न, राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे मेडलिस्ट

केटी न्यूज/बक्सर

खेल विभाग, बिहार सरकार एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना तथा जिला प्रशासन बक्सर के सौजन्य से आयोजित राज्य स्तरीय कराटे (बालक अंडर 19) खेल प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को उप विकास आयुक्त डॉ. महेन्द्र पाल, नोडल पदाधिकारी सह उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा बक्सर एवं जिला युवा पदाधिकारी नेहरू युवा केन्द्र ने संयुक्त नेतृत्व मंे हुआ।समापन समारोह के मौके पर डीडीसी ने चयनित खिलाडियों को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने के साथ उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी। डीडीसी ने कहा कि खेलकूद एकता और अनुशासन की सीख देता है। जबकि आत्म रक्षा के लिए कराटे सबसे बेहतर विकल्प है। उन्होंने युवाओं को इस विधा में परांगत होने के लिए प्रेरित किया। जबकि नोडल पदाधिकारी सह उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा ने ऐसे प्रतिभागी जो पदक नहीं जीत सकें को स्वरचित कविता फर्क का वाचन करके उत्साहवर्द्धन किया।

समापन के मौके पर सभी तकनीकी पदाधिकारी एवं इस कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे शारीरिक शिक्षकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। डीडीसी एवं नोडल पदाधिकारी सह उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा ने सभी मेडलिस्ट खिलाडियों को मेडल से सम्मानित कर उत्साहवर्द्धन किया गया।

पटना की टीम ने जीते सर्वाधिक गोल्ड व रजत पदक

इस प्रतियोगिता में पटना की टीम ने सर्वाधिक तीन गोल्ड व चार रजत पदक जीत अंक तालिका में सबसे उपर रही। इसके अलावे बेगूसराय दो गोल्ड व एक सिल्वर, दरभंगा की टीम ने एक गोल्ड व एक सिल्वर तथा एक ब्रांज मेडल जीता। वही, मेजबान बक्सर के खाते मं एक गोल्ड व तीन ब्रांज मेडल आए।

इसके अलावे जमुई एक गोल्ड, तीन ब्रांज, भागलपुर एक गोल्ड, ब्रांज, नालन्दा एक गोल्ड, दो ब्रांज, खगडिया एक गोल्ड, दो ब्रांज, बांका एक गोल्ड, एक ब्रांज, वैशाली एक सिल्वर, दो ब्रांज, मुजफ्फरपुर एक सिल्वर, एक ब्रांज, गया एक सिल्वर, गोपालगंज एक सिल्वर, पश्चिम चंपारण तीन ब्रांज एवं नवादा की टीम ने दो ब्रांज पदक प्राप्त किए।

इन प्रतिभागियों ने जीते पदक

राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोयगिता में 35 कि.ग्रा. भार वर्ग में विवेक कुमार बेगूसराय ने गोल्ड, आर्यमन राज पटनाने  सिल्वर व रियांश कुमार जमुई ने ब्रांज मेडल जीता। 35-40 कि.ग्रा. भार वर्ग में गौतम कुमार बेगूसराय, सत्यम कुमार गया, शिव शक्ति कुमार नालंदा, एवं आर्यन कुमार जमुई ने क्रमशः गोल्ड, सिल्वर व ब्रांज पदक पर कब्जा जमाया। 40-45 किग्रा भार वर्ग में मंजीत कुमार दरभंगा गोल्ड, रोहित कुमार पटना सिल्वर, सुमित कुमार वैशाली एवं बिट्टू कुमार खगडिया ने ब्रांज पदक जीता। 45-50 किग्रा भार वर्ग में सौरभ कुमार खगड़िया गोल्ड, प्रकाश चन्द्र पटना सिल्वर, बुंदन कुमार नालन्दा एवं अरनव रूद्र प्रताप बांका ब्रांज मेडलिस्ट रहे। 50-54 किग्रा भार वर्ग में सोनू कुमार पटना गोल्ड, सूरज कुमार दरभंगा सिल्वर, किशन आनंद वैशाली एवं समर शर्मा नवादा ब्रांज। 54-58 किग्रा भार वर्ग में अमन कुमार सिंह बक्सर गोल्ड, मोहित कुमार गोपालगंज सिल्वर, अनमोल कुमार मुजफ्फरपुर एवं मंयक कुमार प. चंपारण ब्रांज। 58-62 किग्रा भार वर्ग में प्रणव ज्योति भागलपुर गोल्ड, आदित्य कुमार वैशाली सिल्वर, आशीष कुमार बक्सर एवं आकाश कुमार पश्चिम चंपारण ब्रांज।

62-66 किग्रा भार वर्ग में दिवेश आनन्द बांका गोल्ड, प्रकाश कुमार झा मुजफ्फरपुर सिल्वर, आयुष यादव पश्चिम चंपारण एवं श्रवण कुमार बक्सर ब्रांज। 66-70 किग्रा भार वर्ग में आर्यन कुमार लव पटना गोल्ड, अमन कुमार भागलपुर सिल्वर, प्रेम कुमार खगडिया एवं विशाल कुमार बक्सर ब्रांज। 70-74 किग्रा भार वर्ग में रिशु राज जमुई गोल्ड, विशेष कपिल पटना सिल्वर, रितेश कुमार तिवारी दरभंगा एवं प्रशांत कुमार नवादा ब्रांज। 78-82 किग्रा भार वर्ग में आर्यन कृष्ण नालंदा गोल्ड। जबकि प्लस 82 किग्रा भार वर्ग में कुमार देव प्रकाश पटना ने गोल्ड, गौरव कुमार बेगूसराय ने सिल्वर एवं सत्यम त्रिवेदी जुमई ने ब्रांज मेडल जीता।