रांची को सात विकेट से पराजित कर लखनऊ अंतिम चार में पहुंचा

रांची को सात विकेट से पराजित कर लखनऊ अंतिम चार में पहुंचा

डमरांव के राज हाई स्कूल के खेल मैदान में चल रहे शहीद आईपीएस रविकांत सिंह

केटी न्यूज/ डुमरांव

मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में  बुधवार को पुल बी का पहला क्वार्टर फाइनल मैच रांची और लखनऊ की टीमों के बीच खेला गया। जिसमें लखनऊ की टीम ने रांची को 7 विकेट से पराजित कर इस पुल से अंतिम चार में प्रवेश करने वाली पहली टीम बनी। मैच के बाद मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार कांत गारमेंट्स के प्रोपराइटर विवेक कांत ने अपने हाथों दिया। मैच में रांची की टीम ने टॉस जीतते हुए पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया।

मैच के निर्णायक के रूप में वेद प्रकाश और निरंजन प्रसाद रहे। रांची ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 21 वें ओवर में 126 पर ऑल आउट हो गई। रांची की तरफ से सर्वाधिक सुदीप ने 37 रनों की पारी खेली। लखनऊ की तरफ से सुमित ने चार विकेट और सुदीप ने दो विकेट चटकाए।

जिसके जबाव में खेलने उतरी लखनऊ की टीम ने  17 वें ओवर में ही महज तीन विकेट खोकर ही लक्ष्य हासिल कर लिया। लखनऊ की तरफ से सुदीप मौर्य ने 57 रनो की तेज तर्रार पारी खेली। जिसमें तीन गगनचुंबी छक्के शामिल थे। दीपक यादव ने 20 गेंद में 28 रन की पारी खेली। रांची की तरफ से गौरव, सुदीप और अनमोल तीनों ने एक एक विकेट लिया।

पुरस्कार वितरण के बाद विवेक कांत ने बताया कि फाइनल मुकाबले में मौजूद रहने वाले गणमान्य अतिथियों को कांत गारमेंट्स की तरफ से सम्मानित किया जाएगा। मैच के दौरान हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद थे तथा हर चौके और छक्के पर तालियां बजा खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते रहे।

आज के मैच में मैन ऑफ द मैच संदीप मौर्य को मिला। मैच में स्कोरर के रूप में अक्षय मिश्रा, चेतन और सतीश जायसवाल रहे। कमेंट्रेटर के रूप में मनोज कुमार ने अपनी भूमिका निभाई। पुल बी का दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला कल होना है जो कि कोलकाता और दिल्ली के बीच खेला जाएगा।