दिव्यांग बच्चों के प्राईवेट पार्ट में मिर्च लगाने मामले में प्राथमिकी दर्ज

दिव्यांग बच्चों के प्राईवेट पार्ट में मिर्च लगाने मामले में प्राथमिकी दर्ज

-एसपी ने के आदेश पर नगर थाना में दर्ज हुआ एफआईआर

केटी न्यूज। बक्सर

चिल्ड्रेन होम बक्सर में दिव्यांग बच्चों के प्राईवेट पार्ट में अधीक्षिका द्वारा मिर्च लगाने के मामले में एसपी के आदेश पर नगर थाने में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। इस आश्य की जानकारी नगर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने दी। मिली जानकारी के अनुसार अक्टूबर माह में तत्कालीन बाल कल्याण समिति ने इस मामले की

जानकारी जिलाधकारी बक्सर, समाज कल्याण विभाग के निदेशक को दी थी। शिकायत के बाद डीएम ने डीडीसी डॉ महेंद्र पाल की अध्यक्षता में टीम गठित की थी। ताकि मामले की जांच हो सके। परंतु डीडीसी ने त्वरीत कार्रवाई करते हुए जांच नहीं किया था। बल्कि लंबे समय तक मामले का टाल-मटोल किया गया था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार किसी ने इसकी शिकायत राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग नई दिल्ली को कर दिया।

आयोग ने इसकी जांच का जिम्मा बक्सर एसपी को दिया। एसपी के आदेश पर मुख्यालय डीएसपी ने इसकी जांच की। जांच में चिल्ड्रेन होम बक्सर के बच्चों डीएसपी को सारी घटनाएं बतायी। मामला सत्य पाया गया। जांचोपरांत डीएसपी ने अपनी रिपोर्ट एसपी को दी। एसपी के आदेश पर चिल्ड्रेन होम बक्सर की अधीक्षिका रेवती देवी पर एफआईआर दर्ज कर ली गई। मामले की जांच चल रही है।