तीन दिन बाद भी आभूषण दुकान में चोरी का नहीं हुआ खुलासा, दहशत में है व्यवसायी
18 फरवरी को कोरानसराय बाजार के मुख्य पथ के किनारे स्थिति कृति ज्वेलर्स नामक एक आभूषण दुकान में भीषण चोरी की घटना हुई थी। चोरों ने स्प्रे कटर से आभूषण दुकान के मुख्य गेट व लॉकर का ताला काट करीब 8 लाख रूपए मूल्य के आभूषण तथा 30 हजार रूपए नगद चुरा लिए थे।

- 18 फरवरी की रात कोरानसराय बाजार स्थित कृति ज्वेलर्स में हुई थी भीषण चोरी, सीसीटीवी में दिखा था एक संदिग्ध
केटी न्यूज/डुमरांव
18 फरवरी को कोरानसराय बाजार के मुख्य पथ के किनारे स्थिति कृति ज्वेलर्स नामक एक आभूषण दुकान में भीषण चोरी की घटना हुई थी। चोरों ने स्प्रे कटर से आभूषण दुकान के मुख्य गेट व लॉकर का ताला काट करीब 8 लाख रूपए मूल्य के आभूषण तथा 30 हजार रूपए नगद चुरा लिए थे। इस मामले में पीड़ित दुकानदार ने 19 फरवरी को अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया।
पुलिस इस मामले के शीघ्र उद्भेदन के लिए लगे हाथ एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाई। इसके अलावे आस पास में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया तथा तकनीकी तरीके से अनुसंधान का दावा पुलिस ने किया है, बावजूद घटना के तीन दिन बाद भी पुलिस इस वारदात में शामिल चोरों की शिनाख्त नहीं कर पाई है। जबकि पुलिस का दावा था कि जल्दी ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।
इस घटना के बाद से कोरानसराय बाजार के व्यवसायियों व दुकानदारों में चोर उचक्कों का भय बना हुआ है। बता दें कि इसके पहले भी कोरानसराय में कई बार चोरी की घटना हो चुकी है, जिसका उद्भेदन भी अबतक नहीं हुआ है। वहीं, इस घटना के बाद व्यवसायी सहमे हुए है।
व्यवसायियों ने सुरक्षा की मांग की है। दुकानदारों ने लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने तथा चोरों को पकड़ने की मांग पुलिस से की है।