कर्मनाशा चेकपोस्ट पर शराब के साथ पकड़ा गया बिहार पुलिस का बर्खास्त सिपाही

कर्मनाशा चेकपोस्ट पर शराब के साथ पकड़ा गया बिहार पुलिस का बर्खास्त सिपाही

- होली से पहले तस्करों के मंशा पर उत्पाद विभाग व पुलिस ने फेरा पानी, भारी मात्रा में शराब के साथ कई तस्कर गिरफ्तार

- नावानगर में शराब लदी बोलेरो व तीन बाइक जब्त

केटी न्यूज/बक्सर

दो साल पहले शराब पीकर चुनावी ड्यूटि के दौरान पकड़े जाने पर बिहार पुलिस ने एक जवान को बर्खास्त कर दिया दिया था। भले ही शराब की लत से उसकी नौकरी छूटी लेकिन अबतक उसका शराब से पीछा नहीं छूटा है। नौकरी छूटने के बाद वह शराब की तस्करी में जुट गया था। लेकिन रविवार की मध्य रात्रि यूपी से शराब की खेप लेकर आने के दौरान कर्मनाशा चेकपोस्ट पर उत्पाद विभाग के हत्थें चढ़ गया। पहले तो वह खुद को बिहार पुलिस का जवान बता छोड़ देने की अपील करते रहा। लेकिन जब पुलिस ने अपने तेवर दिखाए तो उसके मुंह से सच्चाई परत दर परत खुलती चली गई। जिसके अनुसार वह मूल रूप से पूर्णिया जिला के मरंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत रामनगर गांव का रहने वाला विशेष कुमार सिंह है। वह बिहार पुलिस का जवान था तथा मोतिहारी के ढाका में उसकी पोस्टिंग थी। 20 अक्टूबर 2021 को वह चुनावी ड्यूटि के दौरान शराब का सेवन कर लिया था। वरीय अधिकारियों ने उसे पकड़ जेल भेजा था तथा नौकरी से बर्खास्त कर दिया था। जेल से बाहर आने के बाद से वह शराब की तस्करी करने लगा था। रविवार की रात करीब 12 बजे वह यूपी से शराब की खेप लेकर दो अन्य तस्करों के साथ कर्मनाशा चेकपोस्ट के रास्ते बिहार की सीमा में प्रवेश किया। इस दौरान सजग उत्पाद विभाग की टीम ने तीनों को रोककर तलाशी ली तो तीनों के पास से शराब की खेप बरामद हुई।

इस दौरान विशेष कुमार खुद को पुलिस का जवान बता छोड़ने की मिन्नते कर रहा था। लेकिन उसके साथ गिरफ्तार किए गए मुंगेर जिला के तारापुर थाना के माहपुर गांव के अनिश कुमार तथा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पांडेयपट्टी गांव निवासी देवानंद प्रसाद को उत्पाद विभाग की टीम ने जेल भेज दिया है। तीनों के पास से देशी, अंग्रेजी शराब तथा वियर की बोतले भी बरामद हुई है। चेक पोस्ट प्रभारी दिलीप सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि तस्कर होली के मद्देनजर शराब की खेप को स्टॉक कर रहे थे।  

नावानगर में अंग्रेजी शराब से लदी बोलेरो व तीन बाइक जब्त, 312 बोतल शराब बरामद

केटी न्यूज/नावानगर

सोनवर्षा ओपी पुलिस ने गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के कड़सर गांव के पास से अंग्रेजी शराब से लदी एक बोलेरो तथा शराब की ढुलाई के लिए लगी तीन बाइक को जब्त किया है। हालांकि मौके का फायदा उठा तस्कर भागने में सफल रहे है। बोलेरो से 375 एमएल का 312 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुआ है। जिसमें मैकडवल नंबर वन ब्रांड का 240 बोतल तथा इंपिरियर ब्लू ब्रांड का 72 बोतल शराब था। पुलिस ने तस्करों की पहचान कर ली है। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। सोनवर्षा ओपी प्रभारी ज्ञान प्रकाश सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब तस्कर होली से पहले शराब की बड़ी कंसाइमेंट को एक बोलेरो वाहन से मंगवाए है। इस सूचना के बाद पुलिस ने चिन्हित स्थल पर जाल बिछा बोलेरो वाहन को उस वक्त कब्जे में ले लिया जब तस्कर कड़सर के पास उसे रोक बाइक से उसमें लदी शराब को सुरक्षित ठिकाने पर पहुंचाने की फिराक में थे। अचानक से पुलिस के आ धमकने से तस्कर भाग खड़े हुए। उन्होंने कहा कि तस्करों की पहचान कर ली गई है। उन्हें जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।