रफ्तार का कहर होली से पूर्व मचा कोहराम दो की मौत, तीन घायल

- जनपद में अलग-अलग सड़क हादसे में दो लोगों की मौत
केटी न्युज/ बलिया
जनपद में अलग-अलग सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी। वहीं तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गयी। हल्दी थाना क्षेत्र के दोपही ढाले पर सोमवार की सुबह हुई ट्रक व पिकअप के आमने सामने की टक्कर में एक वृद्ध की मौत हो गयी। वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गयी और आवश्यक जांच पड़ताल में जुट गयी। इसकी खबर मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह बलिया बैरिया राज मार्ग पर दोपही ढाले के पास बैरिया की तरफ से आ रही ट्रक व बलिया की ओर से आ रही पिकअप की आमने सामने टक्कर हो गयी।
इससे हीरालाल पासवान पुत्र स्वर्गीय रामप्रवेश पासवान, अजय पासवान पुत्र विजय शंकर पासवान निवासीगण राजपुर एकौना, अभिषेक पासवान निवासी नवका गांव बबुरानी तथा अगरौली निवासी विक्रमा साहू पुत्र गणेश साहू गंभीर रूप से घायल है। चारों घायलों को पिकअप से जिला अस्पताल भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने विक्रमा साहू 60 को मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन सहित फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक जांच पड़ताल में जुट गयी। दूसरी घटना में रामगढ़ में हुई। जहां राष्ट्रीय राजमार्ग 31 के दया छपरा ढाला पर रविवार की देर शाम सब्जी खरीद कर घर जा रहे अधेड़ को बुलेट ने टक्कर मार दी जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़े। परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने बलिया रेफर कर दिया। बलिया जाते वक्त रास्ते में ही दम तोड़ दिए।
जानकारी के अनुसार बैरिया थाना क्षेत्र के चिंतामणि राय के टोला पांडेपुर निवासी मैनेजर सिंह 76 साल रविवार की देर शाम दया छपरा से सब्जी खरीद कर घर जा रहे थे कि मछली बाजार के सामने पूरब की तरफ जा रही एक बुलेट ने जोरदार टक्कर मार दी और भाग गया। आनन-फानन में ग्रामीणों ने मैनेजर सिंह को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। बलिया जाते वक्त रास्ते मे ही मैनेजर सिंह ने दम तोड़ दिए। जिससे मैनेजर सिंह के घर में कोहराम मच गया।