वास्तु कला पर प्रकाश डालने हेतु बृज भूषण जी एवं अरुणा जैन द्वारा आयोजित भव्य वर्कशॉप

वास्तु कला पर प्रकाश डालने हेतु बृज भूषण जी एवं अरुणा जैन द्वारा आयोजित भव्य वर्कशॉप

केटी न्यूज /दिल्ली 

वो मुहावरा तो आप सभी ने सुना ही होगा कि विद्या और कला बांटने से और अधिक बढ़ती है और इसी मुहावरे पर खरे उतरते हुए नज़र आ रहे है ज्योतिष एवं वास्तु जगत से जुड़े माननीय बृज भूषण शर्मा जी और अरुणा जैन जी ।क़रोल बाग दिल्ली में बृज भूषण जी और अरुणा जैन जी द्वारा वास्तु संबंधित एक वर्कशॉप आयोजित की गई । इस वर्कशॉप में मुख्य अतिथि के रूप में अरुण बंसल जी जो कि All India Federation of Astrologers Societies के चेयरमैन उपस्थित रहे जिनकी मौजूदगी ने इस वर्कशॉप में चार चाँद लगाने का काम किया ।

इस वर्कशॉप की सबसे ख़ास बात रही कि यहाँ डेट ऑफ़ बर्थ से वास्तु remedies बताई जा रही है । इस विषय पर ज्ञान का प्रकाश डालने के लिए ख़ास तौर पर पंजाब फ़िरोज़पुर से डॉ नवदीप कुमार सेठी और डॉ शिव कश्यप पधारे थे । जिन्होंने बड़ी ही बारीकी से वास्तु से जुड़े हर पहलू के बारे में बात की और वर्कशॉप में हिस्सा लेने वाले प्रत्येक व्यक्ति को उनके द्वारा बताई चीज़े बहुत एक से समझ भी आई । समय समय पर लोगो का हौसला बढ़ाने के लिए बृज भूषण जी अपनी पंक्तियों से सभी को मोटीवेट करते । बृज भूषण जी का मार्गदर्शन भी इस पूरे वर्कशॉप में काफ़ी अहम रहा ।

इसी के साथ बृज भूषण जी और अरुणा जैन यहाँ आये लोगो से वादा भी किया कि आने वाले समय में इस तरह के अन्य वर्कशॉप का आयोजन इसी तरह से किया जाता रहेगा । ताकि इस क्षेत्र से जुड़ा हर व्यक्ति अपने ज्ञान को अधिक से अधिक बढ़ा और सफलता प्राप्त कर सके