कलावती लाज में सेक्स रैकेट संचालित होने की हुई पुष्टि, संचालक समेत छह गिरफ्तार

कलावती लाज में सेक्स रैकेट संचालित होने की हुई पुष्टि, संचालक समेत छह गिरफ्तार

- पूर्व वार्ड पार्षद है होटल संचालक

- अवैध तरीके से कमरा आवंटित करने समेत लगा है कई आरोप

फोटो- कलावती लाज

केटी न्यूज/डुमरांव

डुमरांव के कलावती लाज में सेक्स रैकेट संचालित होने की पुष्टि हो गई है। डुमरांव एसडीपीओ मो अफाक अंसारी ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि होटल संचालक द्वारा अवैध तरीके से सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था। बता दें कि गुरूवार को पुलिस की छापेमारी में होटल से तीन जोड़े आपत्ति जनक अवस्था में पकड़ाए थे। पुलिस ने तत्काल होटल संचालक पूर्व वार्ड पार्षद विजय चौधरी, उनके पुत्र अनुराग चौधरी उर्फ बब्लू तथा एक कर्मी योगेन्द्र कुमार को हिरासत में ले लिया था। देर शाम आवश्यक पूछताछ के बाद जहा तीनों युवतियों को बांड भरवा उनके अभिभावकों को सुपुर्द कर दिया गया है वही तीनों युवकों के साथ ही होटल संचालक, उसके पुत्र और होटलकर्मी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

इस मामले में पुलिस द्वारा होटल संचालक पर सेक्स रैकेट चलाने, अवैध तरीके से कमरा आवंटित करने समेत कई अन्य आरोप लगा एफआईआर दर्ज कराया गया है। वही एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस अब इस होटल द्वारा कमरा देने की प्रक्रिया की जांच की जा रही है। बताया जाता है कि होटल संचालक द्वारा नियमों को ताक पर रख कमरा आवंटित किया जाता था। जिससे आसानी से कोई भी बिना आईडी के भी कमरा ले सकता था। जो सुरक्षा व्यवस्था के लिए काफी गंभीर विषय है। 

छापेमारी के दौरान मिले थे सिर्फ तीन आईडी

पुलिस ने जिस वक्त होटल में छापेमारी की उस वक्त होटल के तीन कमरों से तीन जोड़े आपत्ति जनक अवस्था में मिलें थे। पुलिस ने जब होटल के रजिस्टर तथा कमरा लेने वालों द्वारा दी गई आईडी की मांग संचालक से की तो संचालक द्वारा सिर्फ तीन आईडी ही दिया गया जबकि तीनों युवतियों की आईडी भी होटल संचालक के पास नहीं थी। छह के बजाय सिर्फ तीन आईडी मिलने के बाद ही पुलिस सभी को हिरासत में लेकर थाने लाई। बताया जाता है कि यदि होटल संचालक द्वारा नियमों का पालन करते हुए कमरों का आवंटन किया गया होता तो पुलिस उन्हें हिरासत में नहीं लेती।  

जल्द शील होगा होटल, मांगी गई है अनुमति

वही एसडीओ कुमार पंकज ने बताया कि कलावती लाज में अनैतिक तरीके से प्रेमी प्रेमिकाओं को रूम आवंटित करने की पुष्टि होने के बाद इस होटल को सील करने के लिए वीरय पदाधिकारियों को प्रतिवेदन दिया गया है। अनुमति मिलने के बाद होटल को सील किया जाएगा। उन्होंने कहा शहर में संचालित होटलों की जांच की जाएगी। 

सेक्स रैकेट के साथ ही अवैध तरीके से जुआ खेलाने का भी लगता रहा है आरोप

जिस कलावती लाज में गुरूवार को सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। उसके संचालक पर लंबे समय से सेक्स रैकेट के संचालन के साथ ही अवैध तीरके से जुआ का अड्डा संचालित करने का आरोप भी लगते रहा है। बावजूद स्थानीय पुलिस ने कभी भी गहराई से इसकी जांच नहीं की। जिस कारण उसका मनोबल बढ़ते गया। जानकारों का कहना है कि अवैध कमाई के जरिए ही उसने होटल के विशाल भवन का निर्माण भी कराया है। सूत्रों की मानें तो वर्षों से हो रही शिकायतों के बावजूद मैनेज के खेल में स्थानीय पुलिस मौन साधे हुए थी। वही नयें एसडीपीओ ने इस पर से पर्दा उठा दिया है। 

कहते है एसडीपीओ

इस संबंध में डुमरांव एसडीपीओ अफाक अंसारी ने कहा कि प्रथम दृष्टया सेक्स रैकेट के संचालन की जानकारी मिली है। एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। संचालक समेत छह लोगों को जेल भेजा गया है। पुलिस इस मामले की बारीकी से जांच कर रही है।