सोन बालू घाट हुई गोलीबारी में बक्सर के राकेश उर्फ कल्लू राय लगी गोली
- पटना के एक निजी अस्पताल में चल रहा है ईलाज मौके पुलिस मौजूद
केटी न्यूज/ बक्सर
बक्सर के सिविल लाईन निवासी राकेश राय उर्फ कल्लू राय पिता राधा मोहन राय को गोली लगी है। डाक्टरों के अनुसार हालत खतरे से बाहर है। ऑपरेशन हो गया है। उनका ईलाज पटना के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। जहां भोजपुर पुलिस व पटना पुलिस की टीम तैनात है। घटना शुक्रवार की दोपहर भोजुपर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र में बालू घाट पर रास्ता बनाने को लेकर हुए विवाद में सैकड़ों राउड़ फायरिंग हुई थी। जिसमें एक सिकरौल के युवक की मौत हुई थी। वहीं तीन लोग घायल थे। जिसमें एक बक्सर के राकेश राय उर्फ कल्लू राय को गोली लगी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार कल्लू को तीन गोली लगी है। जिसमें एक पेट में एक कंधे पर व एक गर्दन के पास है। गोलीबारी में जख्मी खनगांव निवासी सुनील कुमार ने बताया कि वह, अपने दोस्त हर्षित कुमार और प्रकाश चौधरी के साथ मिलकर वर्ष 2002 से बालू का कारोबार कर रहा है। सभी देवराज जी के साथ बालू का कारोबार करते हैं। खनगांव में देवराज को घाट मिला है। बक्सर एसपी मनीष कुमार ने बताया कि सूचना मिली है। परन्तु ऑफिसियली कोई जानकारी अभी उपल्बध नही है।