वैना गांव में पुलिस की छापेमारी, देशी कट्टा के साथ युवक गिरफ्तार
सोनवर्षा थानाध्यक्ष नवीन कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने बुधवार को वैना गांव में छापेमारी कर एक युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि गांव निवासी सोनू कुमार, पिता संजय यादव, अपने घर में देशी कट्टा छुपाकर रखा है।

केटी न्यूज/नावानगर
सोनवर्षा थानाध्यक्ष नवीन कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने बुधवार को वैना गांव में छापेमारी कर एक युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि गांव निवासी सोनू कुमार, पिता संजय यादव, अपने घर में देशी कट्टा छुपाकर रखा है।
सूचना के आधार पर पुलिस दल ने तत्काल कार्रवाई करते हुए छापेमारी की। इस दौरान सोनू कुमार को देशी कट्टा के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया गया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार युवक से पूछताछ की गई, जिसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि अवैध हथियार रखने और उसके उपयोग को लेकर प्रशासन सख्त है। इस तरह की कार्रवाई से अपराधियों में दहशत का माहौल है तथा कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है।