महरौरा से मवेशी की चोरी, एफआईआर दर्ज

डुमरांव थाना क्षेत्र के महरौरा गांव से सोमवार की देर रात एक पशुपालक की गाय रहस्यमय तरीके से गायब हो गई, जिसके बाद पूरे गांव में भय और असुरक्षा का माहौल बन गया है। सूत्रों के अनुसार महरौरा निवासी पशुपालक गोपाल राय रोज की तरह अपनी गाय को गौशाला में बांधकर घर लौट गए थे।

महरौरा से मवेशी की चोरी, एफआईआर दर्ज

केटी न्यूज/डुमरांव

डुमरांव थाना क्षेत्र के महरौरा गांव से सोमवार की देर रात एक पशुपालक की गाय रहस्यमय तरीके से गायब हो गई, जिसके बाद पूरे गांव में भय और असुरक्षा का माहौल बन गया है। सूत्रों के अनुसार महरौरा निवासी पशुपालक गोपाल राय रोज की तरह अपनी गाय को गौशाला में बांधकर घर लौट गए थे।

लेकिन मंगलवार सुबह जब वे गौशाला पहुंचे तो गाय का कोई पता नहीं था। पहले उन्होंने गांव और आसपास के खेतों में तलाश की, लेकिन सुराग नहीं मिला। इस बीच उन्हें गौशाला से रेलवे लाइन की ओर जाते पैरों के निशान मिले। निशान अचानक रेलवे लाइन के पास आकर समाप्त हो जाने से शक गहरा गया कि चोर गाय को किसी वाहन में लादकर फरार हुए होंगे। घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित ने स्थानीय थाने में लिखित आवेदन दिया।

पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि संभावित रूट की पड़ताल की जा रही है और संदेहास्पद गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। उन्होंने दावा किया कि मामले का शीघ्र उद्भेदन कर आरोपितों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। उधर, मवेशी चोरी की बढ़ती घटनाओं से पशुपालकों में दहशत है। ग्रामीणों का कहना है

कि यदि जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो चोरों के हौसले और बढ़ सकते हैं। कई लोगों ने रात्रि गश्ती बढ़ाने और संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी की मांग भी की है।