सिमरी सबलपट्टी से हर्ष फायरिंग का आरोपित गिरफ्तार, छापेमारी में घर से चोरी की दो बाइक बरामद
हर्ष फायरिंग के आरोपित को गिरफ्तार करने गई सिमरी पुलिस को दोहरी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के साथ उसके घर से चोरी की दो बाइक भी बरामद की है, जिनमें एक बाइक का चेचिस नंबर भी मिटा दिया गया है।
केटी न्यूज/सिमरी
हर्ष फायरिंग के आरोपित को गिरफ्तार करने गई सिमरी पुलिस को दोहरी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के साथ उसके घर से चोरी की दो बाइक भी बरामद की है, जिनमें एक बाइक का चेचिस नंबर भी मिटा दिया गया है। थानाध्यक्ष कमल नयन पांडेय ने इस संबंध में बताया कि सबल पट्टी निवासी मनीष मिश्र उर्फ भोला जिद्दी पिता बच्चन मिश्र हर्ष फायरिंग का आरोपित है।
पुलिस टीम उसे गिरफ्तार करने गई थी। इस दौरान उसके दरवाजे पर दो बाइक खड़ी थी जिसके संबंध में पूछताछ करने और कागजात की मांग करने पर वह कोई कागजात नहीं प्रस्तुत कर सका। इनमें एक बाइक का चेचिस नंबर भी मिटा दिया गया है। जिससे यह साफ हो रहा है कि दोनों बाइक चोरी की है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि उससे पूछताछ जारी है इस बात का पता लगाया जा रहा है की चोरी की बाइक कहां से चुराई गई है तथा इस खेल में और कौन-कौन अपराधी शामिल हैं। वहीं, पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है। जानकारों का कहना है कि भोला जिद्दी की गिरफ्तारी से बाइक चोरी के कई मामलों का भी उद्भेदन हो सकता है।