वर्चस्व की जंग में रणक्षेत्र बना पांडेयपट्टी, तीन बाइक जली, संदीप यादव समेत तीन गिरफ्तार
- धाक जमाने को लेकर भिड़ गए थे दो पक्ष, एक हिस्ट्रीशिटर भी
केटी न्यूज/बक्सर
रविवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र का पांडेयपट्टी गांव रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। दो पक्षों के बीच वर्चस्व के जंग में पहले जमकर मारपीट हुई फिर एक दूसरे पक्ष की बाइकों मंे आग लगा दिया गया। इस घटना में तीन बाइक जल गई है। घटना की सूचना मिलते ही तत्काल मुफस्सिल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची तथा तीन युवकों को गिरफ्तार करने के साथ ही जली हुई बाइकों को जब्त किया। जानकारी के अनुसार हाल ही में जेल से छूटकर आए अंकित यादव व संदीप यादव के बीच वर्चस्व की जंग चल रही है। इसी जंग में रविवार को दोनों पक्ष एक दूसरे के आमने सामने आ गए थे। इस दौरान मारपीट के बाद एक दूसरे की बाइकों को जला दिया गया। इस मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया है तथा मारपीट व बाइक जलाने में शामिल अंकित यादव, संदीप यादव आकाश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी हो रही है। मुफस्सिल थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि वर्चस्व की जंग में इस घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि अंकित यादव हाल ही में जेल से छूटकर आया है।