वीर कुंवर सिंह सेतु से 50 लाख रूपए मूल्य का शराब लदा कंटेनर जब्त, पुलिस ने चालक को दौड़ाकर पकड़ा

वीर कुंवर सिंह सेतु से 50 लाख रूपए मूल्य का शराब लदा कंटेनर जब्त, पुलिस ने चालक को दौड़ाकर पकड़ा

वीर कुंवर सिंह सेतु से 50 लाख रूपए मूल्य का शराब लदा कंटेनर जब्त, पुलिस ने चालक को दौड़ाकर पकड़ा

- औद्योगिक थाना की एलटीएफ टीम द्वारा की गयी कार्रवाई, राजस्थान का रहनेवाला है चालक 

केटी न्यूज/बक्सर

बक्सर के वीर कुंवर सिंह सेतु पर पिछले महीने करोड़ो की शरा जब्त होने के बाद भी तस्करों के मंसूबे कमजोर नहीं हुए है। गुरूवार को औद्योगिक थाने की एलटीएफ की टीम ने एक बार फिर से शराब लदी एक कंटेनर को जब्त किया है। उक्त कंटेनर पर 50 लाख रूपए मूल्य का शराब लदा था। पुलिस को देखते ही उसका चालक भागने लगा था। लेकिन पुलिस ने करीब आधा किलोमीटर तक उसे दौड़ा पकड़ लिया। गिरफ्तार चालक राजस्थान के बाडमेर का रहने वाला आखमेर खां है।

मिली जानकारी के अनुसार सुबह में वीर कुंवर सिंह सेतु पर एलटीएफ प्रभारी कुणाल कृष्ण के नेतृत्व में वाहन जांच किया जा रहा था। इसी दौरान राजस्थान नम्बर की ट्रक को शक के आधार पर रोककर पूछताछ किया जाने लगा तो चालक मौके का फायदा उठा भागने लगा। जिसके बाद पुलिस ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया और जब ट्रक की तलाशी ली तो उसमें से भारी मात्रा में शराब की पेटियां बरामद हुई। इसके बाद चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया। चालक ने बताया कि वह ट्रक लखनऊ से लेकर आ रहा है और पटना जाना था। वही बक्सर सदर एसडीपीओ धीरज कुमार ने इस संबंध में जानकारी देते हुए

कहा कि पकड़ी गयी शराब की कीमत लगभग 50 लाख से अधिक है। तस्कर से विस्तृत जानकारी ली जा रही है। उन्होंने बताया कि औद्योगिक थाने की पुलिस को एलटीएफ प्रभारी कुणाल कृष्ण के नेतृत्व में यह सफलता मिली है। वही ट्रक को पकडे़ जाने के बाद नगर थाना हुए उत्पाद थाना भी पहुंच गया था। बता दें कि पिछले महीने भी इस चेक पोस्ट पर शराब लदे तीन बड़े कंटेनर पकड़े गए थे। बक्सर पुलिस और उत्पाद विभाग द्वारा लगातार किये जा रहे कार्रवाई की वजह से पिछले दो

माह में अबतक लगभग दस करोड़ से अधिक की शराब पकड़ी जा चुकी है। जिसका डीएम की उपस्थिति में विनिष्टीकरण भी किया गया। मद्य निषेध के क्षेत्र में स्थानीय पुलिस प्रशासन की मुश्तैदी का ही परिणाम है कि कुछ दिन पहले ही डीएम अंशुल अग्रवाल को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मद्य निषेध पदक से सम्मानित किया है।