224 लीटर देशी-विदेशी शराब के साथ छह तस्कर गिरफ्तार, तीन बाइक जब्त
- बुधवार की रात गुप्त सूचना सोनी गांव के पास से पुलिस को मिली सफलता, पूछताछ के बाद जेल भेजे गए तस्कर
केटी न्यूज/राजपुर
बुधवार की रात गुप्त सूचना पर छापेमारी कर राजपुर थाना की पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के सोनी गांव के पास तीन बाइक पर सवार छह शराब तस्करों को भारी मात्रा में तस्करी की शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। जहा कागजी कार्रवाई पूरी कर बाइक व शराब को जब्त करते हुए पकड़े गए सभी छह तस्करों को जेल भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि उतर प्रदेश से शराब की खेप राजपुर के खीरी स्थित सोनी मार्ग से लायी जा रही है।
जिसको लेकर पुलिस टीम गठित कर छापेमारी की गई। वही पुलिस ने नाटकीय ढंग से जाल बिछाते हुए सोनी मार्ग को घेर लिया। जहा आ रहे तीनों बाइक की जांच की जहा बोरी में बांध शराब की पेटिया मिली। उस दौरान सभी को गिरफ्तार करते हुए बाइक, शराब व तस्करों को थाने लाया गया। जहा पकड़े गए शराब की गिनती की गई। जिसमें विभिन्न ब्रांडों अंग्रेजी व देशी शराब कुल 224 लीटर शराब पायी गई।
थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया उक्त पकड़े गए तस्कर पहले से शराब तस्करी करते थे। इनमें राजपुर जमौली के सत्यनारायण सिंह का पुत्र तुलसी चौहान, रोहतास जिला स्थित दिनारा थाना के नरवर गांव निवासी अयोध्या साह का पुत्र विकास कुमार गुप्ता, राजपुर थाने के रसेन गांव निवासी रामायण चौधरी का पुत्र छोटक कुमार, शम्भूनाथ गुप्ता का पुत्र सत्यम कुमार, धर्मेंद्र चौधरी का पुत्र गुड्डू चौधरी उमेश राम का
पुत्र मुकेश कुमार है। जिनके पास दो पल्सर व एक अपाची बाइक व 14 पेटी देशी शराब ब्लू लाइम 630 पीस, 10 पेटी अंग्रेजी 8 पीएम 480 पीस, एक पेटी 24 पीस 750 एमएल रॉयल स्टेज, 750 एमएल की कुल 5 बोतल विभिन्न ब्रांड के अंग्रेजी शराब कुल 223.263 लीटर के साथ गिरफ्तार किया गया है। जिनकी कागजी कार्रवाई पूरी कर गुरुवार को जेल भेज दिया गया।