फर्जी निकला सीआईडी का बोर्ड व पहचान पत्र, बंदूक का भी नहीं था लाइसेंस
- एसडीपीओ ने प्रेस वार्ता में दी जानकारी, चारों आरोपियों को भेजा गया जेल
- गुरूवार को सीआईडी के बोर्ड लगे वाहन से पुलिस ने चार युवकों को किया था गिरफ्तार
केटी न्यूज/डुमरांव
गुरूवार को डुमरांव पुलिस ने एक सीआईडी का बोर्ड लगे एक स्कार्पियों को जब्त किया था। जिसमें चार युवक भी पकड़े गए थे। उनमें से एक युवक के पास से सीआईडी का फर्जी आई कार्ड के अलावे वाहन से एक अवैध बंदूक, सात कारतूस तथा एक भुजाली बरामद हुआ था। जिसके संबंध में आरोपियों ने कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किए। इसके बाद पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवकों को आवश्यक पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है। शुक्रवार को एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने प्रेस वार्ता आयोजित कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुरूवार को गुप्त सूचना मिली थी कि एक स्कार्पियों पर सीआईडी का बोर्ड लगा कुछ युवक किसी बड़ी साजिश की फिराक में निकले है।
उनके पास अवैध असलहा भी है। इस सूचना पर डुमरांव थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर वाहन चेकिंग अभियान शुरू कराया गया। इसी दौरान महाराजा पेट्रोल पंप के पास उक्त वाहन आता दिखाई दिया। जिसे पुलिस टीम ने रोक पूछताछ शुरू की तो उसमें सवार युवकों की बेचैनी बढ़ गई। हालांकि उसमें सेे एक युवक ने सीआईडी का फर्जी आईकार्ड दिखा पुलिस टीम को झांसा में लेने का प्रयास किया। लेकिन वाहन में मिले बंदूक के संबंध में वह कुछ जानकारी नहीं दे सका। इसके बाद सभी को थाना लाया गया और कड़ाई से पूछताछ में उनलोगों ने यह स्वीकार किया कि वे लोग सीआईडी में नहीं है तथा यह बोर्ड व लोगों के साथ ही आई कार्ड भी फर्जी ही है। इस खुलासे के बाद पुलिस टीम भी भौच्चक रह गई थी।
भयादोहन कर करते थे अवैध उगाही
एसडीपीओ ने बताया कि चारों ने बताया कि वे विभिन्न विभागों के कर्मियों व पदाधिकारियों पर विजलेंस होने का धौंस दिखा अवैध उगाही करते थे। डुमरांव में भी वे किसी ऐसे ही उदेश्य से आए थे। हालांकि पुलिस ने यह नहीं बताया कि वे किस पर धौंस जमाने आए थे तथा अब तक कितने लोगों से वसूली कर चुके थे। बहरहाल इनकी गिरफ्तारी को पुलिस बड़ी कामयाबी मान रही है।
दावथ के रहने वाले है चारों युवक
सीआईडी के नाम पर फर्जीवाड़ा कर लोगों से अवैध उगाही करने वाले चारों युवक रोहतास जिले के दावथ थाना क्षेत्र के रामनगर सकरी गांव निवासी श्रीभगवान सिंह के पुत्र संजय सिंह, सुरेन्द्र सिंह के पुत्र रंजन कुमार, रामनरेश सिंह के पुत्र सुरेन्द्र कुमार तथा ललन साह के पुत्र बीरेन्द्र कुमार है।
कहते है एसडीपीओ
सीआईडी का फर्जी बोर्ड व आईकार्ड लेकर घुमने वाले युवकों से पूछताछ में जो जानकारी मिली है, उसका सत्यापन किया जा रहा है। इस बात का भी पता लगाया जा रहा है कि ये लोग अबतक किन किन लोगों को चुना लगा चुके है।