बक्सर में निजी विद्यालय के शिक्षक ने पेड़ पर फांसी लगा की आत्महत्या

बक्सर में निजी विद्यालय के शिक्षक ने पेड़ पर फांसी लगा की आत्महत्या

केटी न्यूज/डुमरांव

नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र के पुराना भोजपुर स्थित एक बागीचा में एक युवक शव आम के पेड़ से लटकता मिला। इसकी सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने शव को फंदे से उतार उसकी पहचान शुरू की। थोड़ी देर में ही उसकी शिनाख्त दार्जिलिंग के खोखरेबाग थाना क्षेत्र के खासमहल गांव निवासी चंद्रबहादूर छेत्री के 25 वर्षीय पुत्र अनिल छेत्री के रूप में हुई।

जो पिछले कुछ महीनों से सिमरी थाना क्षेत्र के बड़का राजपुर स्थित एसआर पब्लिक स्कूल में शिक्षक की नौकरी करता था तथा पुराना भोजपुर स्थित श्रीराम आईटीआई के पास किराए के कमरे में रहता था। इसी आईटीआई कॉलेज के पीछे स्थित बागीचे में उसका शव मिला। बताया जाता है कि वह पिछले दो दिनों से गायब था तथा स्कूल के डायरेक्टर शिव कुमार केशरी उसकी तलाश कर रहे थे। इस दौरान डायरेक्टर ने उसके परिजनों से भी संपर्क स्थापित किया तो परिजनों ने उसे किसी मंदिर में खोजने की सलाह दी।

इसके बाद वे डुमरांव तथा आस पास के मंदिरों में उसकी तलाश कर रहे थे। इसी दौरान शुक्रवार की शाम बागीचे में आम के पेड़ पर उसका शव लटकने की जानकारी मिली। तब उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी में जुट गई है। इधर सूचना मिलते ही उसके परिजन दार्जिलिंग से भोजपुर के लिए निकल पड़े है। इस घटना के बाद क्षेत्र में कई तरह की चर्चाएं हो रही है।