सनसनी :बक्सर में युवक कि धारदार हथियार से सिर पर वार कर की गई हत्या, गांव के बाहर मिला शव

सनसनी :बक्सर में युवक कि धारदार हथियार से सिर पर वार कर की गई हत्या, गांव के बाहर मिला शव

केटी न्यूज / ब्रह्मपुर

 शनिवार की सुबह बगेन थाना क्षेत्र के भदवर-बरुहां रोड में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गया। घटना की सूचना मिलते हैं बगेन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। वहीं थानाध्यक्ष के द्वारा डुमराव एसडीपीओ अफाक अंसारी को सुचना दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुचे एसडीपीओ ने स्थानीय लोगों से पूछताछ की। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान बगेन थाना क्षेत्र के भदवर गांव निवासी बड़क मुसहर(40) पिता मिश्री मुसहर के रूप में हुई है। देखने से ये प्रतीत हो रहा है हत्या कहीं और कर शव को भदवर-बरूहां रोड चौक से लगभग 550 मीटर आगे ले जाकर डंप किया गया है। मृतक के सिर के पिछले हिस्से पर धारदार हथियार से वार किया गया है। जिससे उसकी मौत हो गई है। घटना के बारे में कुछ इनपुट मिली है जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा। घटना कि सुचना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस निकाल की कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए बक्सर सदर हॉस्पिटल भेज दिया।