दूध व्यवसाई की गोली मार हत्या, जांच में जुटी पुलिस

दूध व्यवसाई की गोली मार हत्या, जांच में जुटी पुलिस

केटी न्यूज/बक्सर

जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के इजरी मठिया गांव में अपराधियों ने एक दूध व्यवसाई की गोली मार हत्या कर दी है। घटना गुरुवार की देर शाम उसे वक्त की है

जब दूध व्यवसाई दूध बेच साइकिल से अपने घर लौट रहा था। गांव से बाहर ही अपराधियों ने उसे गोली मार दिया। मृतक की पहचान इजरी मठिया गांव के बृज बिहारी यादव के 25 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार के रूप में हुई है।

घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाने की टीम मौके पर पहुंच जांच पड़ताल में जुट गई। पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है।

हालांकि घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। समाचार लिखे जाने तक परिजनों ने इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं करवाया है। वही इस घटना को ले कई तरह की चर्चाएं हो रही है।