नावानगर में नहर में उतराया एक युवक का शव बरामद, की गई पहचान

नावानगर में नहर में उतराया एक युवक का शव बरामद, की गई पहचान

केटी न्यूज़। नावानगर 

स्थानीय थाना क्षेत्र के परमानपुर पुल के पास से नहर में उतराया एक युवक की शव पुलिस ने बरामद किया हैं। जिसकी पहचान  पुलिस ने कर लिया है।

मृतक रोहतास जिला अंतर्गत दावथ थाना के कोआथ गांव निवासी राजू इद्रिशी है। नावानगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली कि नहर में एक शव उतराया है।

सूचना पर थानाध्यक्ष ने पहुंच शव को नहर से बाहर निकलवाया। इसके बाद उसकी पहचान में जुट गए। तभी थानाध्यक्ष को जानकारी मिली कि

दावथ थाना में 6 दिन पूर्व एक युवक की गुमशुदगी की मामला दर्ज हुई है। जिसके बाद नावानगर थानाध्यक्ष ने दावथ थानाध्यक्ष से संपर्क किया। संपर्क के बाद दावथ थाना की पुलिस ने

घटनास्थल पर पहुंच मृतक की पहचान कर लिया। साथ ही कागजी प्रक्रिया पूरी कर मृतक की शव को नावानगर पुलिस ने दावथ पुलिस को सुपुर्द कर दिया।