रघुनाथपुर रेल हादसा, चौथे दिन भी डाउन लाइन में नहीं शुरू हुआ परिचालन

रघुनाथपुर रेल हादसा, चौथे दिन भी डाउन लाइन में नहीं शुरू हुआ परिचालन

- सुबह में मात्र एक पैसेंजर टेªन गुजरी, पूरे दिन होते रहा मरम्मत कार्य

- अप लाईन में बहाल हो गया है परिचालन

केटी न्यूज/डुमरांव

बुधवार की रात रघुनाथपुर में नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस के बेपटरी होने के बाद से अब तक डाउन लाईन में परिचालन सुचारू नहीं हो सका है। घटना के चौथे दिन शनिवार को सुबह में मात्र एक पैसेंजर टेªन गुजरी थी। वही पूरे दिन मरम्मत कार्य चलते रहा। शनिवार को भी पूरे दिन रेलवे के बड़े अधिकारी तथा सैकड़ो कर्मी मरम्मत कार्य में लगे रहे। हालांकि अप लाईन में डायवर्टेड टेªनों को छोड़ अन्य टेªनों का परिचालन सुचारू रूप से हुआ। डाउन लाईन में परिचालन शुरू नहीं होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर नवरात्र को लेकर बड़ी संख्या में लोग पटना, बनारस के मंडियों से सामानों की खरीददारी करने जाते है।

वही हजारों श्रद्धालु नवरात्र के दौरान विंध्याचल मंदिर में दर्शन पूजन को जाते है। लेकिन डाउन लाईन में परिचालन शुरू नहीं होने से लोगों में मायूशी छाई रही। बता दें कि बुधवार की रात रघुनाथपुर स्टेशन पर नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस डिरेल हो गई थी। दुर्घटना में टेªन की सभी बोगियां बेपटरी हो गई थी। जबकि दो एसी बोगी पलट गई थी। इस हादसें में चार यात्रियों की मौत हुई थी। जबकि 63 जख्मी हुए थे। घटना के बाद से ही रेल प्रशासन ट्रैक की मरम्मत कार्य में जुटा है। रेलवे सूत्रों की मानें तो रविवार से डाउन लाईन में परिचालन बहाल हो सकता है।