15 घंटे बाद बरामद हुआ गंगा में डूबे किशोर का शव
_ शव देखते ही परिजनों के चित्कार से गमगीन हुआ माहौल
केटी न्यूज। डुमरांव ( बक्सर )
रविवार की शाम केशोपुर महावीर घाट के पास गंगा में डूबे किशोर का शव सोमवार को ग्रामीण गोताखोरों ने बरामद कर लिया है। शव के पानी से बाहर आते ही बावजूद परिजन दहाड़े मार कर रोने लगे। रोते बिलखते परिजन शव को लेकर सिमरी खैरा पट्टी स्थित अपने घर पहुंचे। यहा आते ही महिलाओं के क्रंदन चित्कार से गांव का माहौल गमगीन हो गया। घर की महिलाएं देर तक रोती बिलखती रही। पड़ोसियों तथा रिश्तेदारों द्वारा किसी तरह समझा-बुझाकर महिलाओं को शांत कराने का प्रयास किया जा रहा था। लेकिन ढांढस का कोई भी मरहम उनके जख्मों को भर नहीं पा रहा था। सबसे बुरा हाल मृतक की मां रीना देवी का था। रविवार को वह अपने संतान की लंबी उम्र के लिए ही जीवित पुत्रिका का व्रत रखी थी। लेकिन इसी दिन उसे अपने पुत्र से हाथ धोना पड़ा है। वह रो रो कर अपने भाग्य को कोस रही थी। कुछ ऐसा ही हाल उसके पिता सरोज खरवार का भी था। रोते हुए फागन बस यही कह रहे थे कि अगर वे जानते कि धीरज गंगा में डूब जाएगा तो वे उसे स्नान करने नहीं जाने देते। गौरतलब है कि रविवार की शाम केशवपुर के महावीर घाट के पास गंगा में नहाने के दौरान सिमरी खैरा पट्टी के सरोज खरवार का 12 वर्षीय पुत्र धीरज खरवार डूब गया था। गोताखोरों के प्रयास के बावजूद रात में उसका शव नहीं मिल पाया था। करीब 15 घंटे के बाद स्थानीय गोताखोरों ने उसके शव को पानी से बाहर निकाला। इस दौरान मौके पर सिमरी वीडियो शशिकांत, स्थानीय पुलिस समेत पुलिस और प्रशासन के कई कर्मी भी मौजूद थे।