कोपवां निवासी फौजी की मां की संदेहास्पद स्थिति मे मौत, पत्नी पर लग रहा आरोप

कोरानसराय थाना क्षेत्र के कोपवां गांव निवासी व भारतीय सेना के जवान सूरज सिंह की मां का निधन संदेहास्पद परिस्थिति मे हो गया है।

कोपवां निवासी फौजी की मां की संदेहास्पद स्थिति मे मौत, पत्नी पर लग रहा आरोप

- फौजी बेटा के आने के बाद पुलिस तक पहुचा मामला, जांच में जुटी पुलिस व फारेंसिक टीम

केटी न्यूज/डुमरांव

कोरानसराय थाना क्षेत्र के कोपवां गांव निवासी व भारतीय सेना के जवान सूरज सिंह की मां का निधन संदेहास्पद परिस्थिति मे हो गया है। उसका निधन सोमवार को ही हो गया था। मंगलवार को इस मामले में नया मोड़ तब आया जब मां की मौत की सूचना पर सूरज घर आया, उसने पुलिस के सामने अपनी पत्नी अंजली देवी पर ही मां की हत्या किए जाने का गंभीर आरोप लगाया है। हालांकि समाचार लिखे जाने तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी है। 

सूरज की माने तो उसकी मां ने सोमवार को फोन कर बताई थी कि बहु उसके साथ मारपीट कर रही है, जिस कारण वह पड़ोसी के दरवाजे पर शरण ली है। सूरज की मानें तो इसके बाद उसकी पत्नी मेरी मां को पड़ोसी के दरवाजे से घसीटते हुए घर लाई थी तथा उसके थोड़ी देर बाद ही उसकी मौत हो गई। फौजी के इस आरोप के बाद स्थानीय पुलिस ने तत्काल फारेंसिंक टीम को भी घटना स्थल पर बुलाया। वही, पुलिस शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम कराने सदर अस्पताल बक्सर भेज चुकी है। लेकिन, समाचार लिखे जाने तक सूरज ने इस मामले मे लिखित शिकायत दर्जन नहीं कराई है। हालांकि घटना को ले क्षेत्र में कई तरह की चर्चाएं हो रही है।