चौसा पैक्स के मतदाता सूची में गड़बड़ी का आरोप लगा डीएम का सौंपा ज्ञापन
पैक्स चुनाव की प्रशासनिक तैयारियां शुरू हो गई है। सहकारिता विभाग द्वारा मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन भी कर दिया गया है।
केटी न्यूज/चौसा
पैक्स चुनाव की प्रशासनिक तैयारियां शुरू हो गई है। सहकारिता विभाग द्वारा मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन भी कर दिया गया है। 22 अक्टूबर तक दावा आपत्ति लिया जाएगा, लेकिन मतदाता सूची के प्रारूप के प्रकाशन के साथ ही विवाद शुरू हो गया है। इसी कड़ी में प्रखंड के विभिन्न पैक्सों में गहमा- गहमी शुरू हो गई है। चौसा प्रखंड के विभिन्न पैक्सों से मतदाता सूची में सुधार के आपत्ति दिए जा रहे है। जिसमें जहा कई पैक्सों में सूची में नाम में गड़बड़ी है, लेकिन नवगठित चौसा पैक्स में भारी गड़बड़ी का आरोप लग रहा है। इस संबंध में प्रखंड निर्वाचन से जिला निर्वाचन तक आवेदन दे न्याय की गुहार लगाई गई है।
डीएम अंशुल अग्रवाल को दिए आवेदन में आवेदनकर्ता सुनील कुमार सिंह ने आरोप लगाया गया है कि जिस नवगठित चौसा नगर पंचायत का मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया है, उसमें पवनी पंचायत के मतदाताओं का नाम दर्ज किया गया है। जबकि, प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति (पैक्स) बिहार के नियमानुसार यह निर्देशित किया गया है कि एक परिवार से एक ही व्यक्ति मतदाता हो सकते है। इसके बावजूद एक ही परिवार के पति-पत्नी एवं अविवाहित पुत्र व अविवाहित पुत्रियों के अलावा नवविवाहित बहुओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ा गया है साथ ही मृत सदस्यों का नाम भी नवगठित नगर पंचायत चौसा के पैक्स चुनाव के औपबंधिक मतदाता सूची में प्रकाशित किया गया है। यही-नहीं, मतदाता सूची में कई ऐसे भी मतदाता है जिनका नाम एक ही मतदाता सूची में कई जगह अंकित है, जो घोर अनियमितता व मनमानी को दर्शाता है। ऐसे में चुनाव में धांधली होने कि प्रबल संभावना बढ़ जाती है।
इसको लेकर प्रखंड निर्वाचन, जिला सहकारिता पदाधिकारी व जिला पदाधिकारी को ज्ञापन दे मतदाता सूची में सुधार किए जाने का आग्रह किया गया है।