आर्केस्ट्रा में फरमाईशी गाना बजाने को लेकर हुई मारपीट की सूचना पर पहुंची बक्सर पुलिस टीम पर हमला, डायल 112 के वाहन का शीशा तोड़ा, सात नामजद
- मुफ्स्सिल थाना क्षेत्र के रामजीयावन गंज गांव की है घटना
केटी न्यूज/बक्सर
गुरूवार की रात मुफ्स्सिल थाना क्षेत्र के रामजीयावन गंज गांव में एक आर्केस्ट्रा में फरमाईशी गाना बजाने को लेकर दो पक्ष आपस में भीड़ गए। दोनों तरफ से एक दूसरे पर जमकर लाठी डंडे व ईंट पत्थर बरसाए जाने लगे। जिससे इलाका रणक्षेत्र में बदल गया। मारपीट की सूचना पर पहुंची डायल 112 की टीम पर भी एक पक्ष ने हमला बोल दिया। जिसमें पुलिस का वाहन टूट गया। इस मामले में पुलिस ने कुल सात लोगों को नामजद किया है। एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार रामजीयावन गंज गांव में किसी के दरवाजे पर छेंका समारोह हो रहा था।
जिसमें मनोरंजन के लिए आर्केस्ट्रा की व्यवस्था की गई थी। नाच के दौरान ही फरमाईशी गाना बजाने को लेकर दो पक्ष भीड़ गए। इस घटना में एक पक्ष की एक स्कार्पियों वाहन भी क्षतिग्रस्त हुई है। इस मामले में पुलिस ने रामजीयावन गंज के कमलेश साहनी, लालबाबू साहनी, सनोज साहनी व सुधीर चौधरी तथा मठिया मोड़ के गणेश यादव, अजय यादव व तुफानी यादव पर नामजद एफआईआर दर्ज कराया गया है। बताया जाता है कि मारपीट की इस घटना में गणेश यादव की स्कार्पियों भी क्षतिग्रस्त हुई है। वही घटना के बाद से दोनों गांवों में तनाव बना हुआ है। मुफ्स्सिल थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष हरेश मिश्र ने बताया कि नामजदों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।