केसठ में मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और नम आंखों से निकला, हिंदू-मुस्लिम एकता की दिखी मिसाल, मुश्तैद रहा प्रशासन

त्याग और बलिदान का प्रतीक पर्व मोहर्रम रविवार को केसठ में नम आंखों और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के दोनों प्रमुख इमामबाड़ोंकृनया बाजार एवं पुराना बाजारकृसे मातमी जुलूस निकाले गए। जुलूस नया बाजार ताजिया चौक से शुरू होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए पुराना बाजार ताजिया चौक तक पहुंचा। “या अली, या हुसैन” के नारों से इलाका गूंज उठा और माहौल पूरी तरह भावुक व श्रद्धामय हो गया।

केसठ में मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और नम आंखों से निकला, हिंदू-मुस्लिम एकता की दिखी मिसाल, मुश्तैद रहा प्रशासन

केटी न्यूज/केसठ 

त्याग और बलिदान का प्रतीक पर्व मोहर्रम रविवार को केसठ में नम आंखों और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के दोनों प्रमुख इमामबाड़ोंकृनया बाजार एवं पुराना बाजारकृसे मातमी जुलूस निकाले गए। जुलूस नया बाजार ताजिया चौक से शुरू होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए पुराना बाजार ताजिया चौक तक पहुंचा। “या अली, या हुसैन” के नारों से इलाका गूंज उठा और माहौल पूरी तरह भावुक व श्रद्धामय हो गया।

मोहर्रम के जुलूस में इस्लाम धर्म के अनुयायियों के साथ-साथ हिंदू समुदाय के लोगों ने भी पूरी श्रद्धा और भागीदारी के साथ हिस्सा लिया। इसमें विभिन्न अखाड़ा कमेटियों द्वारा गड़ासा, लाठी, तलवार जैसे पारंपरिक करतब दिखाए गए, जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बने। मान्यता है कि हजरत इमाम हुसैन ने कर्बला के मैदान में सत्य और इंसानियत की रक्षा के लिए अपने परिवार समेत बलिदान दे दिया था, परंतु अत्याचार के सामने कभी झुके नहीं।

इस ऐतिहासिक त्याग की याद में हर साल मोहर्रम के मौके पर जुलूस निकालकर मैदान-ए-जंग की झलक प्रस्तुत की जाती है। नया बाजार ताजिया का नेतृत्व जिलानी खान ने जबकि पुराना बाजार ताजिया का नेतृत्व रियाजुद्दीन खान ने किया। सभी अखाड़ा कमेटियों का मिलन नया बाजार चौक पर हुआ।

इस दौरान प्रशासन द्वारा शांति और सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए थे। नावानगर थाने की पुलिस केसठ, किरनी और अन्य क्षेत्रों में भ्रमण कर स्थिति की निगरानी कर रहे थे। मजिस्ट्रेट सहित अन्य पदाधिकारी भी लगातार मौजूद रहे। कमेटियों द्वारा हर चौक-चौराहे पर पानी और शरबत की सेवा की गई, जिससे सामाजिक सौहार्द और मानवता की मिसाल कायम हुई।