सोसल मीडिया का इफेक्ट, इंस्टग्राम पर प्यार के चक्क्र में घर से भागी किशोरी, बक्सर से बरामद

सोसल मीडिया का इफेक्ट, इंस्टग्राम पर प्यार के चक्क्र में घर से भागी किशोरी, बक्सर से बरामद

- नागपुर की रहने वाली थी किशोरी, इंस्टा पर पटना के युवक से हुआ था प्यार, बक्सर में आरपीएफ ने किया बरामद

केटी न्यूज/बक्सर

किशोरवय में मोबाईल व इंटरनेट की लत किस कदर खतरनाक है, इसका एक मामला बक्सर रेलवे स्टेशन पर देखने को मिला। जब आरपीएफ की टीम ने नागपुर के एक 15 वर्षीय किशोरी को बक्सर रेलवे स्टेशन से बरामद किया। उसके परिजनों ने उसके गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था। जबकि किशोरी इंस्टाग्राम पर चैटिंग के दौरान पटना के एक युवक को दिल दे बैठी थी

तथा उससे मिलने के लिए घर छोड़ नागपुर से पटना के लिए चली थी। इधर परिजनों की शिकायत के बाद आरपीएफ की टीम ने उसे सकुशल बरामद कर लिया। बरामद करने के बाद उसे फिलहाल चाइल्ड लाइन को सौंपा गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए हुए आरपीएफ के इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि किशोरी के परिजनों को भी उसके बरामद होने की जानकारी दी गई है।

दीपक की माने तो पूछताछ में किशोरी ने स्वीकार किया कि इंस्टाग्राम पर चैटिंग के दौरान पटना के साहुल कुमार नाम के एक लड़के से उसकी नजदिकियां बढ़ गई है, जिससे मिलने वह पटना जा रही थी। इसी दौरान आरपीएफ के हत्थे चढ़ गई। इस घटना के बाद लोग यह कहते सुने जा रहे है कि किशोरों में स्मार्ट फोन व सोसल मीडिया की लत काफी खतरनाक है। इस कारण अक्सर किशोर-किशोरी घर छोड़ फरार हो रहे है। कई तो जान भी गवां चुके है।