दिल्ली-एनसीआर में आ गया मानसून, यहां भी देगा दस्तक

बिहार-झारखंड से लेकर नॉर्थ ईस्ट और साउथ के राज्यों में मॉनसून अपना असर दिखा रहा है।दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर में मौसम खुशनुमा हो चुका है।

दिल्ली-एनसीआर में आ गया मानसून, यहां भी देगा दस्तक
Weather

केटी न्यूज़/दिल्ली

बिहार-झारखंड से लेकर नॉर्थ ईस्ट और साउथ के राज्यों में मॉनसून अपना असर दिखा रहा है।दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर में मौसम खुशनुमा हो चुका है।दिल्ली-एनसीआर में आज भी बारिश के आसार हैं, और दिनभर आसमान में बादल छाए रह सकते हैं।वहीं आज यूपी के कुछ जिलों में भी मॉनसून दस्तक देगा। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर भारत में फिलहाल लू से राहत रहेगी। अगर मॉनसून की बात की जाए तो इस महीने के आखिर तक पूरे उत्तर भारत में मॉनसून छा सकता है। 

आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार अगले तीन से चार दिनों में मॉनसून गुजरात, महाराष्ट्र के बचे हुए हिस्सों, मध्य प्रदेश के कुछ अन्य इलाकों, छत्तीसगढ़, ओडिशा, वेस्ट बंगाल का गंगा क्षेत्र, झारखंड, बिहार और ईस्ट उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों को कवर कर लेगा। इसके बाद मॉनसून का अगला पड़ाव वेस्ट उत्तर प्रदेश होते हुए दिल्ली की तरफ होगा। स्काईमेट ने एक दिन पहले ही पूर्वानुमान जताया है कि 27 से 30 जून के बीच मॉनसून दिल्ली में एंट्री ले सकता है। इस बीच रुक-रुक कर बारिश होगी। आंधी चलेगी। तापमान में भी काफी गिरावट आएगी।

मौसम विभाग के मुताबिक, आज से राजधानी लखनऊ समेत कई जगहों पर छिटपुट बारिश का सिलसिला शुरू होगा, जो सोमवार को जोर पकड़ेगा। अगले तीन से चार दिनों में प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में मॉनसून के पहुंचने की भी संभावना बन रही है। ऐसे में 25 जून से प्रदेश भर में अच्छी बारिश होने की उम्मीद है। आज भी पूर्वी यूपी में कई जगहों पर बारिश हो सकती है। IMD के अनुसार, आजमगढ़, जौनपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, प्रयागराज, गाजीपुर, सोनभद्र, प्रतापगढ़, फतेहपुर, हमीरपुर, बांदा, झांसी, महोबा और ललितपुर समेत कई जिलों में बारिश के आसार हैं।