सड़क हादसे में सीएसपी संचालक समेत दो की मौत, मचा कोहराम
सड़क दुघर्टना शुक्रवार की शाम सीएसपी संचालक समेंत दो लोगों की मौत हो गयी। मौत की सूचना के बाद घर में कोहराम मच गया। दुघर्टना भोजपुर जिले के आरा-सासाराम स्टेट हाईवे पर हसन बाजार के समीप हुई। दुघर्टना अनियंत्रित पीकप व बाइक के बीच में जिससे दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी।
केटी न्यूज/आरा
सड़क दुघर्टना शुक्रवार की शाम सीएसपी संचालक समेंत दो लोगों की मौत हो गयी। मौत की सूचना के बाद घर में कोहराम मच गया। दुघर्टना भोजपुर जिले के आरा-सासाराम स्टेट हाईवे पर हसन बाजार के समीप हुई। दुघर्टना अनियंत्रित पीकप व बाइक के बीच में जिससे दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि पिकप अनियंत्रित होकर पलट गयी। हलांकि चालक भागने में सफल हो गया।

घटना की सूचना पाकर हसन बाजार थानाध्यक्ष विकाश कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घटनास्थल से पिकअप को जब्त कर लिया। मृतकों में सिकरहटा थाना क्षेत्र के चकिया गांव निवासी स्व. नरेंद्र सिंह का 38 साल का बेटा प्रबिन्द कुमार उर्फ योगी है। दूसरा मृतक उसी गांव के निवासी मनोज कुमार उर्फ मुन्ना मास्टर का 23 साल का बेटा सह सीएसपी संचालक सुमित कुमार उर्फ बीरु कुमार है। इसमें मृतक सुमित कुमार उर्फ बीरु कुमार सीएसपी संचालक था और हसन बाजार स्थित एसबीआई का सीएसपी केंद्र चलता था।
