गेहूं का बोझा लेने खेत जा रहे युवक की केशोपुर बांध के पास सड़क हादसे में मौत

गेहूं का बोझा लेने खेत जा रहे युवक की केशोपुर बांध के पास सड़क हादसे में मौत

- इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने रास्ते में तोड़ा दम

केटी न्यूज/आरा

जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र के केशोपुर बांध के पास शुक्रवार की सुबह सड़क हादसे में इंटर के छात्र में मौत हो गयी। इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाये जाने के दौरान उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। मृत छात्र बड़हरा गांव निवासी पुकार राय का 18 वर्षीय पुत्र आशीष कुमार उर्फ अनीश था। पुकार राय ने बताया कि केशोपुर गांव स्थित खेत में उनकी गेहूं की कटनी चल रही था। गेहूं का बोझा लाने के लिए उनका पुत्र आशीष शुक्रवार की सुबह पैदल ही खेत की ओर रहा था।

उसी दौरान केशोपुर स्थित बांध के समीप किसी अज्ञात वाहन द्वारा उसे रौंद दिया गया। उसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों से सूचना मिलने पर वे लोग मौके पर पहुंचे और उसे आनन-फानन में इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। वहां डाक्टरों की ओर से उसे मृत घोषित कर दिया गया। सूचना मिलते ही टाउन थाना की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। बताया जा रहा है कि छात्र अपने चार भाइयों में दूसरे स्थान पर था। उसके परिवार में मां अनीता देवी, भाई टुनटुन कुमार, अभिजीत कुमार और राहुल कुमार है। घटना के बाद छात्र के घर में कोहराम मच गया है। मां अनीता देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।