भोजपुर में ठनका गिरने से महिला की मौत
इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने रास्ते में तोड़ा दम
पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम
बड़हरा थाना क्षेत्र के एकौना गांव में शनिवार के शाम घटी घटना
केटी न्यूज/आरा
भोजपुर जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र के एकौना गांव में शनिवार की शाम ठनका गिरने से महिला की मौत हो गई। इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही। जानकारी के अनुसार मृतका बड़हरा थाना क्षेत्र के एकौना गांव निवासी मो.चांद की 41 वर्षीया पत्नी गुड़िया बेगम है।
इधर मृतका के पति मो.चांद ने बताया कि शुक्रवार की शाम बारिश हो रही थी। उसी बीच बकरी का छोटा बच्चा घर के बाहर भाग गया। जब वह उसे घर में आने के लिए बाहर हकाने गई। तभी अचानक ठनका उस पर गिर पड़ा और वह जमीन पर गिरकर बेहोश हो गई। इसके बाद बच्चों द्वारा इसकी सूचना उसे दी गई।
सूचना पाकर वह फौरन घर पहुंचा और उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लेकर आया। जहां चिकित्सक ने देख उसे मृत घोषित कर दिया। इसके पश्चात परिजन द्वारा इसकी सूचना सदर अस्पताल में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी के दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच शव का पोस्टमार्टम करवाया।
बताया जाता है कि मृतका को।तीन पुत्री गुलशन, रुखसार,नाजिया एवं एक पुत्र अरबाज है। घटना के बाद मृतका के घर में कोहराम मच गया है। इस घटना के बाद मृतका के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।