सड़क दुर्घटना में बाइक सवार पुलिस जवान व बेटे की मौत, पत्नी जख्मी

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार पुलिस जवान व बेटे की मौत, पत्नी जख्मी

- गुप्ता धाम से लौटने के दौरान ट्रक ने रौंदा, बाप-बेटे ने मौके पर तोड़ा दम

- जख्मी पत्नी की हालत गंभीर, बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर 

केटी न्यूज/आरा

जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के रामदास टोला स्थित पेट्रोल पंप के समीप बिहिया-बिहटा स्टेट हाइवे पर सोमवार की रात  रेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार पुलिस जवान, उनकी पत्नी और बेटे को रौंद डाला। हादसे में जवान और उनके बेटे की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। वहीं, जवान की पत्नी आशा देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी। उन्हें गंभीर स्थिति में पटना रेफर कर दिया गया। मृतकों में तीयर थाना क्षेत्र के हुलास टोला गांव निवासी पुलिस जवान 35 वर्षीय रविंद्र कुमार और उसके 12 वर्षीय पुत्र रोहन कुमार शामिल हैं। सिपाही रविंद्र कुमार गया जिले में पोस्टेड थे।

जवान के चचेरे भाई संतोष कुमार सिंह ने बताया कि सावन की पांचवीं सोमवारी पर जल चढ़ाने घर के पांच लोग सोमवार की सुबह दो बाइक से गुप्ता धाम गये थे। उसमें एक बाइक पर रविंद्र कुमार, उसकी पत्नी और बेटे सवार थे। गुप्ता धाम में जलाभिषेक करने के बाद शाम में सभी ताराचंडी और शेरशाह का मकबरा घूमते हुए गांव लौट रहे थे। उसी क्रम में देर रात जगदीशपुर के रामदास के टोला स्थित पेट्रोल पंप के समीप भीषण हादसा हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तीनों को सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद जवान की पत्नी को पटना रेफर कर दिया। वहीं, पुलिस ने पिता-पुत्र के शव का पोस्टमार्टम कराया।्र

तीनों को पीछे से रौंदते निकल गया ट्रक :

संतोष कुमार ने बताया कि रात करीब नौ बजे सभी पीरो पहुंचे थे। पीरो बाजार पर सभी ने खाना खाया। उसके बाद सभी पीरो से गांव के लिए निकल गये। उस क्रम में जैसे ही वे लोग रामदास टोला स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंचे। तभी पीछे से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक रविंद्र कुमार की बाइक को रौंदते निकल गया।  इसके बाद परिजन द्वारा तीनों लोगो आरा सदर

अस्पताल लाया गया। वहां प्राथमिक उपचार करने के बाद आभा देवी की हालत देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया। दूसरी ओर, जख्मी आशा देवी का तो पूरा संसार ही उजड़ गया। वो खुद भी अस्पताल में जीवन और मौत के बीच संघर्ष कर रही हैं। अस्पताल की बेड पर पड़ी आशा देवी को शायद उसे इस बात का भान भी नहीं है कि उसके पति और बेटे इस दुनिया में नहीं रहे। इधर, पिता पुत्र की मौत से उनके घर में कोहराम मच गया। गुप्ता धाम के प्रसाद का इंतजार कर रहे

घरवालों को  देर रात बाप-बेटे की मौत की मनहूस खबर मिल गयी। घर में रोना-धोना मच गया। उधर, पापा-मम्मी और भाई की राह देख रही दोनों बेटियों सहित घर के सभी लोग बिलख पड़ी। जवान की मां भी दहाड़ मार कर रो रही थी।बताया जाता है कि रविंद्र कुमार की नौकरी वर्ष 2014 में हुई थी। रोहन कुमार अपने दो बहनों के बीच इकलौता भाई था। रविंद्र कुमार के परिवार में मां रामझारो देवी, पत्नी आशा देवी, पुत्री ब्यूटी कुमारी और परी कुमारी है।