शौच करने गये किसान की पोखरा में डूबने से मौत, छाया मातम
- पोखरा के किनारे पैर फिसलने से हुआ हादसा
केटी न्यूज/आरा
जिले के आयर थाना क्षेत्र के बरनांव उतरवारी मठिया गांव में मंगलवार की सुबह पोखरा में डूबने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मृतक बरनांव उतरवारी के मठिया गांव निवासी राजेश्वर गिरी थे। वह पेशे से किसान थे। भतीजे मिथिलेश गिरी ने बताया कि प्रतिदिन की तरह सुबह करीब चार
बजे उसके चाचा घर से निकले थे। इसके बाद शौच करने के लिए गांव में ही स्थित कृष्ण मंदिर के समीप पोखरा के पास गए थे। वहां पैर फिसल कर पोखरा में गिर गए और डूबने से उनकी मौत हो गई। कुछ देर बीत जाने के बाद स्थानीय लोगों ने उनके शव को पोखरा में उतराता देखा इसकी सूचना उनके परिजनों को दी। सूचना पाकर परिजन
घटनास्थल पर पहुंचे। जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से उनके शव को पानी से बाहर निकाला गया। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। बताया जाता है कि मृतक अपने दो भाई व चार बहन ने बड़े थे। मृतक के परिवार में पत्नी लक्ष्मीना देवी व
तीन पुत्री आभा देवी, रंभा देवी रेणु देवी एवं एक पुत्र अरविंद गिरी है। हादसे के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। वहीं हादसे के बाद मृतक की पत्नी लक्ष्मीना देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।