सड़क हादसे में युवक की मौत व चचेरे भाई की हालत गंभीर, आक्रोशित लोगों ने ट्रक में की तोड़फोड़

सड़क हादसे में युवक की मौत व चचेरे भाई की हालत गंभीर, आक्रोशित लोगों ने ट्रक में की तोड़फोड़

पटना जाने के दौरान सड़क किनारे खड़े ट्रक से बाइक टकराने से गयी जान

हादसे में जख्मी की हालत भी गंभीर, सदर अस्पताल से पटना रेफर

केटी न्यूज/आरा

जिले के टाउन थाना क्षेत्र के यदुवंशी नगर के पास आरा-पटना हाईवे पर रविवार की शाम एक बाइक सड़क किनारे खड़े ट्रक टकरा गयी।‌ उसमें बाइक चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। हादसे में उसका चचेरा भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसकी हालत भी काफी गंभीर बनी है, जिसे पटना रेफर कर दिया गया है। मृत युवक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कडारी गांव वार्ड नंबर 11 निवासी रमेंद्र सिंह का 27 वर्षीय पुत्र गगन विकास था। वह प्राइवेट काम करता था। जख्मी सुदामा सिंह का 24 वर्षीय पुत्र दीपक सिंह है। दोनों चचेरे भाई बताये जा रहे हैं। दीपक नौकरी की तैयारी करता है। हादसे के बाद लोग आक्रोशित हो उठे व हंगामा करने लगे। गुस्साए लोगों ने सड़क किनारे खड़े ट्रक को क्षतिग्रस्त कर दिया। जलाने का भी प्रयास किया गया। तभी टाउन थाना की पुलिस पहुंच गयी और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। 

इधर, मृत गगन विकास के भतीजे धनजी ने बताया कि दोनों बाइक पर सवार होकर मामा के घर पटना जिला के बिहटा थाना क्षेत्र के कटेसर गांव जा रहे थे। उसी दौरान टाउन थाना क्षेत्र के यदुवंशी नगर के समीप घने कोहरे के कारण बाइक सड़क किनारे खड़ी ट्रक से टकरा गयी। हादसे में गगन विकास की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। जबकि बाइक पर पीछे बैठा उसका चचेरा तेरा भाई दीपक सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसके बाद दोनों को सदर अस्पताल लाया गया। वहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद दीपक सिंह की हालत देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया है।

बाद में टाउन थाना पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। बताया जाता है कि गगन विकास अपने दो भाई एक बहन में सबसे बड़ा था। उहके परिवार में मां प्रभा देवी, भाई विशाल और बहन प्रीति कुमारी है। घटना के बाद उसके घर में हाहाकार मच गया है। मां सहित परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।