छोटे भाई को स्कूल से घर लाने के लिए निकले इंटर के छात्र का ट्रैक पर मिला शव

छोटे भाई को स्कूल से घर लाने के लिए निकले इंटर के छात्र का ट्रैक पर मिला शव

- जीआरपी ने ट्रेन की चपेट में आने से मौत की जताई संभवना

केटी न्यूज/आरा

दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर आरा रेलवे स्टेशन और जमीरा के बीच डाउन लाइन से सोमवार की दोपहर बारहवीं के एक छात्र का शव बरामद किया गया। उसकी किसी ट्रेन की चपेट में आने से मौत होने की बात कही जा रही है। मृतक नवादा थाना क्षेत्र के न्यू शीतल वार्ड 38 निवासी नरेंद्र कुमार दूबे का 16 वर्षीय पुत्र विनायक दूबे था। उसके पिता मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव का काम करते हैं। सूचना मिलने पर रेल पुलिस पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराया गया। इधर, छात्र के चाचा शत्रुघ्न दूबे ने बताया कि वह सोमवार को करीब 11 बजे अपने भाई को नवादा स्थित स्कूल से लाने के लिए घर से निकला था। उसका भाई तो घर आ गया लेकिन विनायक नहीं लौटा। काफी देर बाद तक भी वह घर नहीं आया, तो खोजबीन शुरू की गयी।

उसके बाद पटना गये उसके पिता को फोन कर घटना की जानकारी दी गयी। उस पर उसके पिता पटना से ट्रेन से आरा लौट रहे थे। उसी क्रम में उन्होंने आरा और जमीरा हके बीच रेलवे ट्रैक पर एक शव को पड़ा देखा। संदेह के आधार पर बाद ट्रेन से उतर कर शव के पास गये। वहां देखा कि वह उनके ही बेटे का शव है। उसके बाद उन्होंने रेल पुलिस को सूचना दी। पुलिस की मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट में छात्र की मौत किसी चलती ट्रेन की चपेट में आने में गंभीर रूप से जख्मी होने के कारण होना प्रतीत होता है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि भाई को लाने स्कूल गया विनायक वहां कैसे पहुंचा? इधर, छात्र की मौत के बाद उसके घर में कोहराम मचा है।

बताया जा रहा है कि छात्र अपने दो भाई और एक बहन ने दूसरे स्थान पर था। उसके परिवार में मां प्रमिला देवी, भाई अश्लोक और बहन अश्वेशी दूबे हैं। छात्र की मां प्रमिला देवी और परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।