ट्रैक्टर और ऑटो की भिड़ंत हिला समेत दो की मौत, पति-पत्नी समेत पांच जख्मी

आरा-पटना हाइवे पर टाउन थाना क्षेत्र के धनुपरा स्थित पेट्रोल पंप के समीप बुधवार की सुबह ट्रैक्टर और ऑटो में जोरदार टक्कर हो गई। उसमें ऑटो सवार महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई।

ट्रैक्टर और ऑटो की भिड़ंत हिला समेत दो की मौत, पति-पत्नी समेत पांच जख्मी

ऑटो पर सवार लोग आलू उखाड़ने चरपोखरी से जा रहे थे गीधा, रास्ते में ट्रैक्टर ने मार दी ठोकर 

एक ने इलाज के दौरान सदर तो दूसरे ने प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाने के दौरान तोड़ा दम

हादसे ने किसी की मां, तो किसी के पिता को छीना, दो घरों में कोहराम 

केटीन्यूज/आरा

आरा-पटना हाइवे पर टाउन थाना क्षेत्र के धनुपरा स्थित पेट्रोल पंप के समीप बुधवार की सुबह ट्रैक्टर और ऑटो में जोरदार टक्कर हो गई। उसमें ऑटो सवार महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। एक ने इलाज के दौरान, तो दूसरे ने हॉस्पिटल ले जाने के दौरान रास्ते में दम तोड़ दिया। हादसे में मृत महिला के पति पांच अन्य लोग भी जख्मी हो गए। सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है।

हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर भाग निकला। ऑटो चालक भी फरार हो गया। मृतकों में चरपोखरी थाना क्षेत्र के बरनी गांव निवासी प्रेमचंद राम का 55 वर्षीय पुत्र दिनेश राम और उसी थाना क्षेत्र के रसूलपुर टोला निवासी बैजनाथ राम की 54 वर्षीया पत्नी मुनेश्वरी देवी शामिल थी। घायलों में बरनी गांव निवासी 45 वर्षीय विनोद राम, उनकी 40 वर्षीया पत्नी इंदु देवी, आठ वर्षीय पुत्र अंशु कुमार तीन वर्षीय पुत्र मिथलेश कुमार और रसूलपुर टोला निवासी स्व.जगदेव राम के 60 वर्षीय पुत्र वैजनाथ राम शामिल हैं।

वैजनाथ राम मृतका मुनेश्वरी देवी के पति हैं। मृत दिनेश राम की भाभी इंदु देवी ने बताया कि सभी लोग बरनी गांव से ऑटो रिजर्व कर आलू उखाड़ने के लिए गीधा थाना क्षेत्र के बीरमपुर गांव जा रहे थे। उसी दौरान धनुपरा रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप सामने से दिशा से आ रहे एक ट्रैक्टर ने ऑटो में जोरदार ठोकर मार दी। उससे ऑटो सवार सभी लोग गंभीर रूप से जख्मी हो

गए। उसके बाद स्थानीय लोग की मदद से टाउन थाने की पुलिस द्वारा सभी को अस्पताल पहुंचाया गया। उसी क्रम में दिनेश राम ने अस्पताल ले रास्ते में दम तोड़ दिया, तो मुनेश्वरी देवी की इलाज के दौरान सदर अस्पताल मौत हो गयी। उसके बाद सदर अस्पताल में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी द्वारा दोनों का पोस्टमार्टम कराया गया।