पुलिस से बचने के लिए नदी में कूदा ग्यारहवीं का छात्र, डूबने से मौत

पुलिस से बचने के लिए नदी में कूदा ग्यारहवीं का छात्र, डूबने से मौत

केटी न्यूज/आरा

 पुलिस से बचने के लिए ग्यारहवीं का छात्र सोन नदी में कूद गया था। जिससे उसकी डूबने से मौत हो गई। मृत छात्र का शव सोमवार को भोजपुर के कोईलवर के पास बरामद किया गया। मृतक की पहचान पटना के बिहटा थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव निवासी गुलशन कुमार 16 पिता प्रमोद यादव के रूप में हुई।

 गुलशन इसी साल मैट्रिक की परीक्षा पास किया था। मृतक के चाचा मंटू यादव कहा कि रविवार की सुबह करीब नौ बजे गुलशन घर से अपने कुछ साथियों के साथ घुमने के लिए निकला था। उसके बाद वह बिहटा के परेव सोन नदी घाट के पास घूम रहा था। तभी पुलिस वहां बेवजह घूम रहे लड़कों को खदेड़ने लगी। उसी क्रम में वह सोन नदी के किनारे चला गया और बचने के लिए नदी में कूद पड़ा।

उससे वह सोन में डूब गया और उसकी मौत हो गई। उसके बाद शाम करीब चार बजे घटना की सूचना मिली। तब वे लोग घटनास्थल पर पहुंचे और काफी खोजबीन की। लेकिन देर शाम तक शव नहीं मिल पाया। उसके बाद वेलोग घर लौट गए। सोमवार की सुबह दोबारा घटनास्थल पर पहुंचे और खोजबीन फिर शुरू की। उसके बाद स्थानीय गोताखोरों के अथक प्रयास के बाद सोमवार की दोपहर कोईलवर के सोन नदी स्थित स्थित सूर्य मंदिर के पास से उसका बरामद किया गया। सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया।