आधी रात मुकुंदपुर गांव के समीप तिलक समारोह से लौट रही ट्रैक्टर पल्टी जीजा-साले समेत तीन की दर्दनाक मौत, 13 घायल

बिहार के आरा में गुरुवार की देर रात भीषण सड़क हादसे में तीन लोगो की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दर्जन भर से ज्यादा लोग जख्मी है। घटना जिले के चरपोखरी थाना के मुकुंदपुर गांव के पास छोटी नहर की है। घटना के संबंध में बताया जाता है की सभी तिलक समारोह से लौटने के दौरान मुकुंदपुर के पास डायवर्शन था

आधी रात मुकुंदपुर गांव के समीप तिलक समारोह से लौट रही ट्रैक्टर पल्टी जीजा-साले समेत तीन की दर्दनाक मौत, 13 घायल

केटी न्यूज/ आरा

तिलक समरोह से लौट रही ट्रैक्टर अचानक दुघर्टनाग्रस्त हो गई। जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना गुरूवार देर रात भोजपुर जिले के चरपोखरी थाना के मुकुंदपुर गांव के पास छोटी नहर के पस हुई। घालयों के अनुसार चालक तेज रफ्जार में ट्रैक्टर चला रहा था। जैसे ही मुकुंदपुर के पास डायवर्शन के पास पहुंचा उसने नियंत्रण खो दिया। जिसके बाद दुघर्टना हुई।

घटना के दौरान वाहन पर 22-28 लोग सवार थे। मुकुंदपुर गांव निवासी विनोद की पुत्री फूला कुमारी के तिलक चढ़ाने गए हुए थे। दुघर्टना की सूचना मिलते ही चरपोखरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को नहर से नकाल कर इलाज के लिए सदर हॉस्पीटल आरा भेजा। मृतकों की पहचान अगिआंव बाजार क्षेत्र के तिवारीडीह के खैरी गांव निवासी भदई मुसहर 60 पिता स्वर्गीय अघानु मुसहर, दुसरे मृतक की पहचान अगिआंव बाजार के तिवारिडीह खैरी गांव के निर्मल मुसहर 40 पिता जगदीश मुसहर के रूप में हुई।

वहीं तीसरे मृतक की पहचान गड़हनी थाना क्षेत्र के नतमपुर गांव निवासी जगत मुसहर 40 पिता टेंगारी मुसहर के रूपी में हुई। जगत मुसहर और निर्मल मुसहर आपस में जीजा-साला थे। चरपोखरी थाना के एस आई डीके निराला ने बताया कि सभी लोग तिलक समारोह से लौट रहे थे। मुकुंदपुर के पास डायवर्शन था। जहां ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलट गई। इस घटना में तीन लोग की मौत हो है।