सनसनी: रात 12 बजे रिश्तेदार के यहां से लौट रहे युवा ठिकेदार की गोलीमार हत्या
केटी न्यूज/जहानाबाद
बुआ के घर का गृहप्रवेश से लौट रहे युवा ठिकेदार की गोलीमार कर अपराधियों ने हत्या कर दी। घर सोमवार की आधी रात लगभग 11:40 बजे के करीब हुई। जब वो नगर थाना क्षेत्र के लोकनगर में स्थित अपने घर जा रहे थे। एसी दौरान पहले से घात लगा कर बैठे अपराधियों ने ताबड़तोड फायारिंग शुरू कर दी। जिसमें उन्हें चार गोली कंधे-जांघ, पेट व सिर में गली। जिसके कारण ठिकेदार चंदन कुमार 42 की मौत घटना स्थल पर ही हो गई।
हत्या के बाद पुरे इलाके में सनसनी मच गई। वहीं बगल में बरात आई थी जयमाल की रश्म चल रही थी फायदा उठाते हुए अपराधी सुरक्षित भाग निकले। मुल निवासी नदौल के मोकर गांव निवासी है चंदन कुमार जहानाबाद में मकान बनाकर रहता है। जहानाबाद निखिल कुमार ने कहा कि अभी परिजनों के द्वारा लिखित शिकायत नही मिली है। घटना की जांच की जा रही है। वहीं पुलिस अपराधियों के पहचान में जुटी है। मृतक के घर के चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे लगे हुए है। उसे खंघाला जा रहा है। जिससे अपराधियों कि पहचान हो सके।