मेला घूमने गए प्रेमी-प्रेमिका ने गांव के मंदिर में रचाई शादी, कुछ ही घंटे बाद ससुराल में हो गई हत्या

मेला घूमने गए प्रेमी-प्रेमिका ने गांव के मंदिर में रचाई शादी, कुछ ही घंटे बाद ससुराल में हो गई हत्या

केटी न्यूज/ जाहानाबाद 

 मेला घूमने के लिए कोर्रा गांव गए प्रेमी-प्रेमिका ने गांव के देवी मंदिर में शादी रचा ली। परन्तु कुछ ही घंटे बाद उनके प्यार को नजर लग गई। अभी हाथ की मेंहदी का रंग भी पुरी तरह नही चढ़ा था कि प्रमिका की हत्या कर दी गई। हुआ यूं कि आशिक शादी कर जैसे ही प्रेमिका अपने लेकर घर पहुंचा। उसके परिवार वाले भड़क गए लड़के व लड़की के साथ मारपीट कर करने लगे। आशिक के परिजन इतना गुस्से में थे कि अपने नई नवेलीबहू बनी लड़की की दबाकर हत्या दी। घटना के बाद पुरे इलाके में सनसनी मच गई। मामला जाहानाबाद जिले के घोसी थाना क्षेत्र के पतला पोखर गांव की है। प्रेमी-प्रेमिका दोनों एक ही गांव के थे। लक्ष्मी कुमारी उम्र 17 वर्ष जो इंटर की छात्रा थी। वहीं आशिक पुष्कर कुमार उम्र 21 वर्ष बीए पार्ट वन का छात्र है। दोनों की घर भी अगल-बगल है दोनों में कई महीनो से प्रेम-प्रसंग चल रहा था।

परिवाकि सूत्रों के अनुसार मंगलवार की शाम लक्ष्मी व पुष्कर दोनों दशहरा देखने के लिए कोर्रा गांव गए। जहां मंदिर में दोनों ने शादी रचा लिया। शादी रचाकर दोनों  घर लौटे तो  परिवार वाले शादी की बात सुनकर आक्रोशित हो गए और लड़की के साथ मारपीट कर घर से बाहर निकालने लगे।  लड़की ने घर से भागने से इनकार कर दिया। इसी बात को लेकर लड़के के परिवार वाले आक्रोशित हो गए और लड़की का गला दबाकर हत्या कर दी। उसके बाद लड़की के लाश को बगल के खेत में फेंक दिए।।

जब बुधवार की सुबह गांव वाले खेतों में जा रहे थे तो देखा की लक्ष्मी की लाश पड़ी है। लक्ष्मी के परिजन जैसे ही खेत में उसकी लाड़ली बेटी के लाश की सूचना मिली भागकर खेत में पहुंचे। लक्ष्मी की लाश देखकर दहाड़ मारकर रोने लगे।ग्रामीणों के द्वारा थाने की पुलिस को दी गई मौके पर पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल जहानाबाद भेज दिया। घोसी के थानाध्यक्ष ओम प्रकाश ने कहा कि एक लड़की की हत्या का मामला सामने आया है परिजन का आरोप है कि गांव के ही रमेश बिंद के परिवार द्वारा इस लड़की की हत्या की गई है। मामले की जांच की जा रही है जांच के बाद ही घटना के बारे में स्पष्ट रूप से पता चल सकेगा। इस घटना के बाद घटना को अंजाम देने वाले घर छोड़कर फरार हो गए।