मां ने लगाइ डांट तो गुस्से में आकर बेटी ने करली आत्महत्या

मां ने लगाइ डांट तो गुस्से में आकर बेटी ने करली आत्महत्या

पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी है 

केटी न्यूज़ /जहानाबाद

थाना क्षेत्र के पलैया गांव में उस समय सनसनी फैल गई। जब आठवीं क्लास में पढ़ने वाली 13 बर्षीय काजल कुमारी नामक लड़की ने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर लिया , लड़की के पिता मुकेश कुमार ने बताया कि मेरी बेटी काजल कुमारी मंगलवार की शाम में स्नान कर रही थी।

लड़की के मां ने उसे स्नान करने से मना किया लेकिन लड़की अपनी जिद पर अड़ी रही,इसी बात को लेकर लड़की के मां ने उसे हल्की-फुल्की मारपीट किया एवं डांट फटकार किया और हम लोग किसी काम से घर से बाहर चले आए तभी कुछ देर बाद जब हम लोग अपने घर में वापस गए तो देखा कि मेरी बेटी पंखे से लटक कर झूल रही है 

किसी तरह आसपास के लोगों के सहयोग से लटके हुए पंखे से उसे नीचे उतारा गया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी, जिसके कारण उसकी मौत हो गई इस घटना की सूचना स्थानीये थाने के पुलिस को दी गई मौके पर पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया है

मखदुमपुर के थाना अध्यक्ष रवि भूषण ने बताया कि एक लड़की की आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा की घटना का कारण क्या है उसके परिजन का कहना है कि लड़की को डांट फटकार करने के कारण आत्महत्या कर लिया है।