खाने के बाद सांस लेने में हुई तकलीफ और चली गयी चौकीदार की जान

खाने के बाद सांस लेने में हुई तकलीफ और चली गयी चौकीदार की जान

केटी न्यूज / आरा

जिले के इमादपुर थाना अंतर्गत विशंभरपुर गांव में रविवार की देर रात तबीयत खराब होने से एक चौकीदार की मौत हो गयी। चौकीदार को सांस लेने में तकलीफ के बाद परिजन उन्हें डॉक्टर के पास ले गए। जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक का नाम विशंभरपुर गांव निवासी स्व. मिश्री सिंह के बेटे शिव परसन सिंह (57 वर्षीय) थे। जो विशंभरापुर गांव के चौकीदार थे और इमादपुर थाना में कार्यरत थे। मृत चौकीदार के भतीजे मनोज कुमार ने बताया कि रविवार की शाम करीब सात बजे वह ड्यूटी से घर लौटे थे। रात में खाने के बाद वह सोने जा रहे थे। तभी तबीयत अचानक खराब हो गयी और उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी। उनकी हालत देख उन्हें आनन-फानन में गांव में ही स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया। वहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस हृदय गति रुकने के कारण मौत होने की बात कह रही है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगा। इधर, चौकीदार की मौत से घर में कोहराम मचा है। चौकीदार के परिवार में पत्नी राजमुनि देवी, पुत्र संजय सिंह, रणवीर सिंह, पुत्री शांति देवी, कविता देवी सविता देवी और ममता देवी हैं। एक बेटे रणवीर सिंह की मृत्यु कुछ वर्ष पूर्व हो गई थी। पत्नी राजमुनि देवी सहित परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।