निकाह के कबुलनामें के बाद ताबड़तोड़ फायरिंग दुल्हें की..............

मनबढु प्रवृति के लोगों ने खुशी और जश्न के मौके को भी मातम में बदल दे रहे हैं। निकाह यानि शादी के बाद ताबड़तोड़ गोलियां चलने लगी। इसमें दूल्हे के एक रिश्तेदार की जान चली गई। जिसके बाद चारों तरफ चीख-पुकार मच गया। घटना शुक्रवार की रात मधुबनी के मधेपुर प्रखंड के भेजा थाना क्षेत्र के महपतिया गांव में हुई। शादी की शहनाइयों के बीच जश्न मातम में बदल गई।

निकाह के कबुलनामें के बाद ताबड़तोड़ फायरिंग दुल्हें की..............


केटी न्यूज/पटना
मनबढु प्रवृति के लोगों ने खुशी और जश्न के मौके को भी मातम में बदल दे रहे हैं। निकाह यानि शादी के बाद ताबड़तोड़ गोलियां चलने लगी। इसमें दूल्हे के एक रिश्तेदार की जान चली गई। जिसके बाद चारों तरफ चीख-पुकार मच गया। घटना शुक्रवार की रात मधुबनी के मधेपुर प्रखंड के भेजा थाना क्षेत्र के महपतिया गांव में हुई। शादी की शहनाइयों के बीच जश्न मातम में बदल गई। जब हर्ष फायरिंग के दौरान 18 वर्षीय युवक इफ्तेखार कौशर गोली लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। गांव के मो. नेहाल की बड़ी बेटी की शादी थी, बारात दरभंगा जिले के सकतपुर थाना क्षेत्र के पोखरभिंडा गांव से आई हुई थी। निकाह की रस्म पूरी हो चुकी थी और मेहमानों को भोज भी परोसा जा चुका था।

शादी का जश्न अपने चरम पर था उस दौरान दरवाजे पर पटाखे फोड़े जा रहे थे। ढोल ताशे बज रहे थे और मेहमान नाच-गाने में मशगूल थे। उसी दौरान कुछ लोग बंदूक और रायफल से फायरिंग शुरू कर दी। रायफल से निकली एक गोली महपतिया गांव के ही वार्ड 5 निवासी मो. मसीउल्लाह के 18 वर्षीय बेटे इफ्तेखार कौशर उर्फ लाला के सिर में जा लगी गोली सिर को चीरती हुई आर-पार निकल गई और इफ्तेखार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

घटना की सूचना मिलते ही झंझारपुर एसडीपीओ सुबोध कुमार सिन्हा दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल को सुरक्षित कर शव को अपने कब्जे में ले लिया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया गया है। एसडीपीओ सुबोध कुमार ने कहा कि निकाह में फायरिंग करने वाले व्यक्ति की पहचान की जा रही है। पुलिस विभिन्न पहलुओं की जांच कर रही है और कई लोगों से पूछताछ की जा रही है। घटना को लेकर एफआईआर दर्ज की जा चुकी है।

Words: 309
Characters: 1524