निकाह के कबुलनामें के बाद ताबड़तोड़ फायरिंग दुल्हें की..............
मनबढु प्रवृति के लोगों ने खुशी और जश्न के मौके को भी मातम में बदल दे रहे हैं। निकाह यानि शादी के बाद ताबड़तोड़ गोलियां चलने लगी। इसमें दूल्हे के एक रिश्तेदार की जान चली गई। जिसके बाद चारों तरफ चीख-पुकार मच गया। घटना शुक्रवार की रात मधुबनी के मधेपुर प्रखंड के भेजा थाना क्षेत्र के महपतिया गांव में हुई। शादी की शहनाइयों के बीच जश्न मातम में बदल गई।
