दो पक्षों के बीच हुए मारपीट में तीन घायल
केटी न्यूज/केसठ
प्रखंड के स्थानीय गांव में बुधवार की शाम दो पक्ष में जमकर लाठी डंडे चले। जिसमे दोनो पक्ष के तीन लोग घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम अजीत तुरहा व छठू प्रसाद की पत्नी फूल कुमारी के बीच जमकर मारपीट हो गई। जिसमे एक पक्ष के अजीत तुरहा व उनकी पत्नी लीलावती देवी बुरी तरह घायल हो गए। वही दूसरे पक्ष के फूल कुमारी देवी घायल हो गई।
सभी घायलों का ईलाज प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र केसठ में कराया गया। अजीत तुरहा की पत्नी लीलावती देवी व अजीत तुरहा को बेहतर ईलाज के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेज दिया गया।घटना के संबंध में अजीत तुरहा ने बताया की पूर्व में उनका जमीन उनके भाइयों द्वारा बिना उनसे पूछे ही छठु प्रसाद को बेच दिया है। तो दूसरे पक्ष के फूलकुमारी देवी ने बताया की अजीत तुरहा शराब पीकर उसके दरवाजा पर आ कर गाली गलौज व मारपीट करने लगा।
वही इस संदर्भ में नावानगर थानाध्यक्ष नंदू कुमार ने बताया की दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद में मारपीट हुआ जिसमे दोनों पक्ष के लोग घायल है। जिनका ईलाज चल रहा। पुलिस घटना स्थल पर पहुंच अनुसंधान कर रही है। आगे आवेदन मिलने पर करवाई की जाएगी।