डुमरांव स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आया युवक, कटा एक पैर, हालत गंभीर
दानापुर डीडीयू रेलखंड के डुमरांव रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन से गिर एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। उसका एक पैर कट गया है। गंभीर अवस्था में यात्री कल्याण समिति अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह व रेल पुलिस द्वारा उसे इलाज के लिए डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

- लखनऊ का रहने वाला है युवक, शादी के बाद पहली बार पत्नी को ससुराल से ले जाने परिवार के साथ पहुंचा था डुमरांव
केटी न्यूज/डुमरांव
दानापुर डीडीयू रेलखंड के डुमरांव रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन से गिर एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। उसका एक पैर कट गया है। गंभीर अवस्था में यात्री कल्याण समिति अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह व रेल पुलिस द्वारा उसे इलाज के लिए डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
युवक की पहचान लखनऊ के पछौना थानांतर्गत स्थानीय बस्ती निवासी प्रदीप गुप्ता उम्र 30 वर्ष पिता प्रेमचंद गुप्ता के रूप में की गई है। मिली जानकारी के अनुसार पिछले नवंबर महीने में ही उसकी शादी रामगढ़ के अकोढ़ी गांव में हुई थी। उसका ननिहाल भोजपुर जिले के बनाही गांव में था। वह, शादी के बाद पहली बार अपनी पत्नी को ससुराल से लाने के लिए अपने स्वजनों के साथ आया था।
बताया जाता है कि वह लखनऊ से सीधे अपने मामी के घर बनाहीं पहुंचा था। जहां से मंगलवार को बनाही स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेन पकड़ अपने स्वजनों व ननिहाल पक्ष के लोगों के साथ डुमरांव आ रहा था। यहां से वह बाइरोड अपनी पत्नी को लेने ससुराल जाने वाला था, लेकिन डुमरांव स्टेशन पर उतरने के दौरान वह गलती से फिसलकर ट्रेन के नीचे गिर गया।
इस घटना में उसका एक पैर कट गया है। घटना के बाद से जहां उसके स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था, वहीं ससुराल वालों को भी जब इस घटना की जानकारी मिली तो परेशान हो गए। इस घटना से एक झटके में ही खुशी का माहौल मातम में बदल गया।