एनएच 922 पर दो टेलर की टक्कर में एक के चालक की इलाज के दौरान मौत
एनएच 922 पर एक दो टेलर की टक्कर में एक टेलर चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसका इलाज के दौरान मौत हो गई है। घटना मंगलवार की सुबह कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के लेवाड़ गांव के पास की है।
- मंगलवार की सुबह कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के लेवाड़ गांव के पास की है घटना, कोईलवर से बालू लाद यूपी के अंबेडकर नगर जा रहा था टेलर चालक
केटी न्यूूज/बक्सर
एनएच 922 पर एक दो टेलर की टक्कर में एक टेलर चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसका इलाज के दौरान मौत हो गई है। घटना मंगलवार की सुबह कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के लेवाड़ गांव के पास की है। मृत टेलर चालक यूपी के अंबेडकर नगर जिले के राजे सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के मोलनपुर गांव निवासी सुखन राम पाल का 30 वर्षीय पुत्र सूर्यभान कुमार है। मिली जानकारी के अनुसार वह कोईलवर से बालू लाद अंबेडकर नगर जा रहा था। इधर लेवाड़ गांव के पास एनएच पर पहले से एक टेलर खड़ी थी। जैसे ही सूर्यभान लेवाड़ के पास पहुंचा कि उसे झपकी आ गई तथा वह खड़ी टेलर में पीछे से टक्कर मार दिया। जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त टेलर की स्पीड बहुत अधिक थी। जिस कारण उसका इंजन आगे वाली टेलर के पिछले हिस्से से चिपक गया तथा चालक उसमें फंस गया। इसकी जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच टेलर के इंजन में फंसे चालक को बाहर निकाल इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल डुमरांव पहुंचाई। जहां, प्राथमिक इलाज के बाद उसकी बिगड़ती हालत को देख सदर अस्पताल रेफर किया गया। लेकिन, वहा इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस द्वारा उसके परिजनों को इस घटना की जानकारी दी गई है। हालांकि, शाम तक इस मामले में किसी तरह की शिकायत दर्ज नहीं कराई गई थी। कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि अभी तक इस मामले में किसी पक्ष द्वारा एफआईआर दर्ज नहीं कराया गया है। गौरतलब हो कि इसके पहले भी एनएच 922 पर कई ऐसी घटनाएं हो चुकी है। बावजूद ट्रक तथा अन्य भारी वाहनों के चालक एनएच पर जहां तहा ट्रक खड़ा करने से बाज नहीं आ रहे है। वही, एनएच को पार्किंग जोन बनाने से रोकने के लिए परिवहन विभाग तथा स्थानीय प्रशासन द्वारा भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है।