सिमरी और इटाढ़ी की टीम जीत दर्ज कर फाइनल खेलने का रास्ता बनाया।
प्रखंड के नेनुआ गांव के बांके बिहारी खेल मैदान में भाजपा क्रीडा प्रकोष्ठ के द्वारा कैलाशपति मिश्र के स्मृति में फुटबाल मैच का आयोजना किया गया। इस मैच में बक्सर जिला के चार टीम ने भाग लिया, जिसमें सिमरी, नावानगर, इटाढ़ी एवं धनसोई की टीम शामिल रही। इस खेल का आयोजन क्रीड़ा प्रकोष्ठ एवं प्रदेश संयोजक, स्वच्छता अभियान के विन्ध्याचल पाठक के द्वारा किया गया था।
केटी न्यूज, डुमरांव।
प्रखंड के नेनुआ गांव के बांके बिहारी खेल मैदान में भाजपा क्रीडा प्रकोष्ठ के द्वारा कैलाशपति मिश्र के स्मृति में फुटबाल मैच का आयोजना किया गया। इस मैच में बक्सर जिला के चार टीम ने भाग लिया, जिसमें सिमरी, नावानगर, इटाढ़ी एवं धनसोई की टीम शामिल रही। इस खेल का आयोजन क्रीड़ा प्रकोष्ठ एवं प्रदेश संयोजक, स्वच्छता अभियान के विन्ध्याचल पाठक के द्वारा किया गया था। खेल की शुरुआत पहले खेलने के लिये सिमरी एवं नावानगर की टीम मैदान पर उतरी। टीम के सभी खिलाड़ियों से भजापा नेता ने परिचय प्राप्त कर उनसे हाथ मिला गेंद को कीक मारकर खेल को शुरू कराया। इस रोमांच से भरे मैच में सिमरी ने नावानगर को 1-0 से हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया।

फिर दूसरे मैच में इटाढी और धनसोई की टीम मैदान में उतरी। इटाढ़ी की टीम जीत दर्ज सेमिफाइनल खेलने का रास्ता बना लिया। दोनों टीमों का फाइनल मुकाबला बक्सर के किला मैदान में शनिवार को खेला जाएगा। भाजपा नेता विन्ध्याचल पाठक ने बताया कि खेल के माध्यम से ग्रामीण युवाओं को भाजपा क्रीडा मंच आगे बढ़ाना चाहती है, जिसकी शुरुआत हो चुका है। इसी तरह के अन्य आयोजन जिला के अन्य गांवों में भी खेल होगा, ताकि गांव के बच्चो के हुनर निकलकर राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचे। जीत हासिल करने वाली सभी टीमो को मोमेंटो एवं कप देकर सम्मनित किया गया। मौके पर क्रीड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष दुर्गेश कुमार, मिथिलेश पाण्डेय, कोरानसराय मंडल अध्यक्ष धर्मेन्द्र पाण्डेय, बीडीसी भिखारी कुमार, शिक्षाविद गोपाल मिश्र, पियूष पाठक, अतुल दुबे सहित अन्य मौजूद रहे।

